आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अब एक बार फिर तगडा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े 2 असिस्टेंट कोचों ने अपना पद छोड़ दिया है। 29 जून को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सपोर्टिंग स्टाफ में शामिल शेन वॉटसन (Shane Watson) और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिससे पहले से मुसीबतें झेल रही दिल्ली कैपिटल्स को दोहरा झटका है।
ये भी पढ़ेंः भारत को 2 World Cup जिताने वाले भज्जी को, किस बात का ताउम्र रहेगा मलाल
अगरकर और वाटसन हुए DC से अलग
You’ll always have a place to call home here 💙
Thank You, Ajit and Watto, for your contributions. All the very best for your future endeavours 🙌#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/n25thJeB5B
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक बल्लेबाजी कोच शेन वॉटसन और सहायक गेंदबाजी कोच अजीत अगरकर ने अपने पद को छोड़ने का निर्णय किया है। इन दोनों के पद छोड़ने का कारण टीम का खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। लेकिन अगर अजीत अगरकर के पद छोड़ने के कारण की बात करें, तो ये भी समझा जा रहा है कि सिर्फ इसी कारण से नहीं बल्कि अजीत अगरकर ने ये पद भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए रेस में शामिल होने के लिए भी छोड़ा है। उनके मुख्य चयनकर्ता बनने की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थीं। अब उनके इस्तीफे से इस बात की लगभग पुष्टि हो गई है।
ये भी पढ़ेंः क्या घरेलू क्रिकेट नहीं IPL के जरिए होगा, भविष्य में Test Team का चयन
बीसीसीआई ने मांगे हैं आवेदन
Ajit Agarkar is in the running to join BCCI's national selection panel for Team India.
He has parted with Delhi Capitals in IPL. (To Cricbuzz) pic.twitter.com/RpeyMKGQNh
पिछले दिनों बीसीसीआई ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन मंगाए थे। ये पोस्ट चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी। जिन्होंने स्टिंग ऑपरेशन विवाद के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। चेतन शर्मा नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करते थे। साथ ही वो चयन समिति के अध्यक्ष भी थे। नियमानुसार चयनकर्ता के रिक्त पद के लिए चुना गया व्यक्ति नॉर्थ जोन से ही होना चाहिए। लेकिन नार्थ जोन से कोई उपयुक्त उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में बीसीसीआई फिर किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को भी चुनने का मन बना रही है, ऐसी सम्भावना व्यक्त की जा रही है, कि चुना गया उम्मीदवार किसी अन्य क्षेत्र का भी हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Sarfaraz Khan को नहीं चुने जाने को लेकर हुआ खुलासा, इसलिए नहीं हो रहा है उनका चयन
अगरकर बन सकते हैं मुख्य चयनकर्ता
BCCI is set to increase the salary of the chief selector, the current salary is 1 crore.
Ajit Agarkar is set to become the new chief selector of the Indian Team.
ये भी पढ़ेंः World Cup 2023 Schedule का हुआ ऐलान, देखें विश्व कप का पूरा शेड्यूल
अगर उत्तर क्षेत्र से कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला, तो बीसीसीआई (BCCI) फिर दूसरे क्षेत्र से जुड़े अनुभवी व्यक्ति को भी इस पद के लिए चुन सकती है। सूत्रों का ये कहना है कि चुना गया व्यक्ति नॉर्थ जोन (North Zone) के बजाय किसी और जोन का भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि अगरकर इस जिम्मेदारी को संभालने के इच्छुक भी हैं, इसलिए अजीत अगरकर को उनके अनुभव के आधार पर अगला मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) नियुक्त किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से उनके चयन समिति के चेयरमैन बनने की अटकलों का बाजार गर्म है।