Akhil P Srinivasan Died Due to Lightning While Playing Cricket: क्रिकेट से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक की बीच मैदान में ही मौत हो गई। जिसके बाद ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। इस युवक की मौत खराब मौसम के कारण हुई, जब बिजली गिरी। घटना केरल के अलपुझा की है। जो हर किसी को हैरान कर रही है।
मृतक की पहचान Akhil P Srinivasan के रूप में हुई
पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय अखिल पी श्रीनिवासन (Akhil P Srinivasan) के रूप में हुई है, जो केरल के कोडुप्पुन्ना का रहने वाला था। यह घटना तब हुई जब अखिल अपने दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। अचानक तेज गड़गड़ाहट हुई और बिजली गिरी और अखिल उसकी चपेट में आ गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बिजली गिरी, तब अखिल (Akhil P Srinivasan) मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। बिजली के सीधे फोन पर गिरने से मोबाइल में विस्फोट हो गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के तुरंत बाद अखिल के दोस्त उसे पास के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए और उसे मृत घोषित कर दिया। अखिल के परिवार और दोस्तों के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं है। उसकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
सावधानी ही बचाव
विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के समय मोबाइल फोन का उपयोग करने से बचना चाहिए, खासकर खुले मैदान में। क्रिकेट जैसे खेल के दौरान अगर मौसम खराब हो, तो तुरंत सुरक्षित जगह पर चले जाना चाहिए।
Read More Here:
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता