Aleem Dar Retirement: पाकिस्तान के दिग्गज अंपायर और तीन बार वर्ल्ड क्रिकेट अंपायर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत चुके अलीम डार ने 27 सितंबर को संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अलीम डार ने घोषणा की है कि वह पाकिस्तान के 2024-25 घरेलू सत्र के अंत में संन्यास लेंगे। इस तरह उन्होंने अपने 25 साल के अंपायरिंग करियर पर विराम लगा दिया है। बता दें कि वह 2003 से 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे। वह अभी पाकिस्तान के एलीट पैनल में हैं और ICC अंतरराष्ट्रीय पैनल में पाकिस्तान के चार अंपायरों में शामिल हैं।
संन्यास का ऐलान करते हुए बोले अलीम डार
अलीम डार ने संन्यास के फैसला के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि, “अंपायरिंग पिछले 25 वर्षों से मेरी जिंदगी रही है और मुझे इस पीढ़ी के महानतम खिलाड़ियों से जुड़े कुछ सबसे प्रतिष्ठित मैचों में अंपायरिंग करने का सौभाग्य मिला है। हर शानदार सफर का आखिर में अंत होता है और अब समय आ गया है कि मैं पूरी तरह से अपने सामाजिक और परोपकार का काम पर ध्यान लगाऊं। मेरा अस्पताल प्रोजेक्ट और अन्य पहल मेरे दिल के बहुत करीब हैं और इसके लिए मेरी पूरी लगन और ध्यान की आवश्यकता है।”
इस दौरान अलीम ने अपने साथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- “अपने साथियों और सहकर्मियों के अटूट समर्थन से अंपायरिंग में अपनी लगभग हर ख्वाहिश पूरी करने के बाद मुझे लगता है कि यह सही समय है कि मैं एक तरफ हट जाऊं और उभरते हुए अंपायरों को चमकने का मौका दूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी क्रिकेट के महान खेल में अपनी छाप छोड़ने और गर्व के साथ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के समान अवसर मिलेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि, “हालांकि मैं पाकिस्तान के पूरे घरेलू सत्र में अंपायरिंग करता रहूंगा, लेकिन यह मेरा आखिरी सत्र होगा। इसके बावजूद, मैं अगली पीढ़ी के मैच अधिकारियों को मार्गदर्शन देने और उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मैं इस महान पेशे में अपना करियर बनाने वालों को मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा।”
अलीम डार का अंपायरिंग करियर
आपको बता दें कि अलीम डार ने 1986-98 तक 17 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेलने के बाद 1999 में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी अंपायरिंग में पदार्पण किया था। जिसके बाद अलीम ने अब तक 145 टेस्ट, 231 वनडे, 72 टी20, पांच महिला टी20, 181 प्रथम श्रेणी मैच और 282 लिस्ट-ए मैचों में अंपायरिंग की है।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने दिखाया अपना गुस्सा, गलत खबर फैलाने वाले पर भड़के क्रिकेटर, देखें प्रतिक्रिया