Alex Carey: गाले में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर आता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली है। पहली पारी में बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक ठोका। वहीं उनके बाद विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी ने भी धुआंधार अंदाज में अपना सैंकड़ा पूरा किया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनकी इनिंग के ऊपर चर्चा करने वाले हैं।

Alex Carey ने तूफानी अंदाज में ठोका शतक

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। टीम के 3 विकेट गिरने के बाद 33 वर्षीय खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे। उन्होंने क्रीज पर आते ही मैदान के चारों ओर शॉट लगाया। इससे स्टीव स्मिथ के कंधों पर अधिक दबाव नहीं आया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान अपना दूसरा टेस्ट शतक भी पूरा किया।

उन्होंने टेस्ट में टी20 स्टाइल की बल्लेबाजी की। कैरी ने महज 118 गेंदों पर अपना 100 बनाया। समाचार लिखे जाने तक ये बल्लेबाज पिच पर टिके हुए हैं। बता दें कि समाचार लिखे जाने तक ऐलेक्स कैरी ने 156 गेंदों में 139 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 13 चौके और दो छक्के लगाए।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

IND vs ENG 1st ODI Match: भारत की जीत के कौनसे 5 खिलाड़ी थे हीरो, देखें लिस्ट!

Shubman Gill की नेट वर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान, पंजाब में आलीशान बंगला, महंगी-महंगी गाड़ियां और बहुत कुछ

IND vs ENG 1st ODI Match: जीत से कप्तान रोहित शर्मा का सीना हुआ चौड़ा, मैच के बाद इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

"मैं तैयार था....." Axar Patel ने बताया कि वें टॉप आर्डर में बल्लेबाज़ी करने के लिए थे तैयार, जानिए क्या कहा!