IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की अपनी-अपनी मजबूती नजर आ रही है। किसी टीम की बल्लेबाजी, तो किसी की गेंदबाजी बहुत मजबूत नजर आ रही है। इसी कड़ी में अब हम अगले सीजन के लिए उन खिलाड़ियों पर बात करने वाले हैं, जो अपनी-अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं। कुछ टीमों के पास ओपनिंग बल्लेबाजों के कई विकल्प हैं और कुछ के लिए ये परेशानी का विषय है। बेंगलुरु के पास भी इस बार कई विकल्प हैं क्योंकि उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को भी अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा मुंबई की टीम में भी रयान रिकल्टन, रोहित शर्मा और विल जैक्स का नाम शामिल है।
तो वहीं चेन्नई के लिए भी कई विकल्प हैं और इसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन काॉन्वे और रचिन रविंद्र भी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उनके पास भी पारी की शुरुआत के लिए 3 विकल्प हैं और ऐसे में देखना होगा कि उनके लिए पारी की शुरुआत करते हुए कौन दिखाई देना वाला है। बता दें कि इस ऑक्शन में कई टीमों ने अपनी टीम को मजबूत बनाया है और जबकि कुछ टीम इस मेगा ऑक्शन में अच्छा कार्य नहीं किया है। ऐसे में उन्हें अगले सीजन में कुछ टीमों को अच्छी शुरुआत मिलनी बहुत ही मुश्किल हो सकती है।
सभी टीमों के संभावित ओपनर
1. चेन्नई सुपर किंग्स
डेवोन काॉन्वे
ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी
2. दिल्ली कैपिटल्स
केएल राहुल
जेक फ्रेजर-मैकगर्क
3. गुजरात टाइटन्स
शुभमन गिल
जोस बटलर
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
क्विंटन डी कॉक
सुनील नरेन
5. लखनऊ सुपर जायंट्स
मिचेल मार्श
एडन मार्क्रम
6. मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा
विल जैक्स/रयान रिकल्टन
7. पंजाब किंग्स
प्रभसिमरन सिंह
जोश इंग्लिश
8. राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल
संजू सैमसन
9. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फिलिप सॉल्ट
विराट कोहली/देवदत्त पडिक्कल
10. सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड
अभिषेक शर्मा