All Records Broken in India vs Pakistan Champions Trophy Match IND vs PAK Virat Kohli 14000 runs Rohit Sharma: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल की ओर कदम आगे बढ़ा दिए हैं। पाक टीम इस मैच में पहले खेलते हुए 241 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, जवाब में भारतीय टीम ने बिना किसी दबाव में आए 6 विकेट से इस महामुकाबले को जीता है। भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव चमके, लेकिन बल्लेबाजी में कई सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए हैं। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली ने भी कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
All Records Broken in India vs Pakistan Champions Trophy Match IND vs PAK Virat Kohli 14000 runs Rohit Sharma
-विराट कोहली क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम अपने करियर की 287वीं वनडे पारी में हासिल किया है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 350 पारियों में 14 हजार रन पूरे किए थे।
-विराट कोहली वनडे क्रिकेट में पहले ही सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वो अब 50 से ज्यादा शतक लगाने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
-रोहित शर्मा ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे तेज 9,000 रन पूरे करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 181 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 197 वनडे पारियों में बतौर ओपनर 9 हजार रन पूरे किए थे।
-विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अब उनके कैचों की संख्या 158 हो गई है, उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैचों का रिकॉर्ड तोड़ा है।
-पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए। इसी के साथ वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Read More Here:
शुभमन गिल को आउट करने के बाद अबरार अहमद ने दिखाया था गुस्सा, Virat Kohli ने ले लिया बदला!