Legends League Cricket की सभी टीमों के स्क्वाड की सूची जारी, ये रही पूरी लिस्ट

Legends league Cricket: लेजेंड्स लीग क्रिकेट में इस बार बेहद प्रसिद्ध स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नज़र आने वाले हैं। शिखर धवन भी इस लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Legends league Cricket

Legends league Cricket

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 सीजन का आगाज होने वाला है, और इसके पहले खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित की गई। इस नीलामी को बिल्कुल आईपीएल की तर्ज पर किया गया था। आइकन खिलाड़ी पहले से ही टीमों में शामिल हो चुके थे, और अब लगभग सभी टीमों का गठन पूरा हो चुका है। इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन की तुलना में इस बार एक बड़ा बदलाव यह है कि गौतम गंभीर, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया था, इस सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि वह अब टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से हाल ही में संन्यास लेने वाले शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे दो नए बड़े नाम लीग में शामिल हुए हैं।

Legends League Cricket के बाकी स्क्वाड: 

कोणार्क सूर्या ओडिशा

इरफान पठान (आरटीएम), यूसुफ पठान (आरटीएम), केविन ओ'ब्रायन (29.17 लाख), रॉस टेलर (50.34 लाख), विनय कुमार (33 लाख), रिचर्ड लेवी (16.78 लाख), दिशान मुनावीरा (15.5 लाख), शाहबाज नदीम (35 लाख), फिदेल एडवर्ड्स (29.36 लाख), बेन लाफलिन (22.78 लाख), राजेश बिश्नोई (19 लाख)। हो (28 लाख), दिवेश पठानिया (5 लाख), केपी अपन्ना (10 लाख), अंबाती रायुडू (आइकन), नवीन स्टीवर्ट (डायरेक्ट साइन)

गुजरात टीम

क्रिस गेल (आरटीएम), लियाम प्लंकेट (41.56 लाख), मोर्ने वान विक (29.29 लाख), लेंडल सिमंस (37.56 लाख), असगर अफगान (33.17 लाख), जेरोम टेलर (36.17 लाख), पारस खड़का (12.58 लाख), सीकुगे प्रसन्ना (22.78 लाख), कमाउ लीवरॉक (10.89 लाख), सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट (15.08 लाख), शैनन गेब्रियल (17.08 लाख), समर क्वाड्री (25 लाख), मोहम्मद कैफ (आइकन), एस. श्रीसंत (आइकन), शिखर धवन (डायरेक्ट साइन)

इंडिया कैपिटल्स

ऐश ली नर्स (आरटीएम), बेन डंक (आरटीएम), ड्वेन स्मिथ (47.36 लाख), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (32.36 लाख), नमन ओझा (40 लाख), धवल कुलकर्णी (50 लाख), क्रिस मपोफू (39.78 लाख), फैज फजल (25 लाख), इकबाल अब्दुल्ला (19 लाख), किर्क एडवर्ड्स (10.9 लाख), राहुल शर्मा (31 लाख), पंकज सिंह (20 लाख), ज्ञानेश्वर राव (10 लाख), भरत चिपली (37 लाख), परविंदर अवाना (12 लाख), पवन सुयाल (17.5 लाख), मुरली विजय (आइकन), इयान बेल (डायरेक्ट साइन)

साउदर्न सुपरस्टार्स

अब्दुर रज्जाक (आरटीएम), एल्टन चिगुंबुरा (24.97 लाख), हैमिल्टन मसाकाद्जा (23.28 लाख), पवन नेगी (40 लाख), जीवन मेंडिस (15.6 लाख), सुरंगा लकमल (3 3.78 लाख), श्रीवत्स गोस्वामी (17 लाख), हामिद हसन (20.9 लाख), नाथन कूल्टर नाइल (41.9 लाख), चिराग गांधी (23 लाख), सुबोथ भाटी (38 लाख), रॉबिन बिस्ट (5 लाख), जेसल करिया (15.5 लाख), सी. डी सिल्वा (29.08 लाख), मोनू कुमार (10.5 लाख), केदार जाधव (आइकन), पार्थिव पटेल (आइकन), दिनेश कार्तिक (डायरेक्ट साइन)

मणिपाल टाइगर्स

हरभजन सिंह (आरटीएम), रॉबिन उथप्पा (आरटीएम), थिसारा परेरा (आरटीएम), शेल्डन कॉटरेल (33.56 लाख), डैन क्रिश्चियन (55.95 लाख), एंजेलो परेरा (42.17 लाख), मनोज तिवारी (15 लाख), सोलोमन मिरे (38 लाख), असेले गुनारथने (35.89 लाख), अनुरीत सिंह (27 लाख), अबू नेचिम (1 9लाख), अमित वर्मा (26लाख), इमरान खान (12.5लाख), राहुल शुक्ला (31लाख), अमितोज सिंह (6लाख), प्रवीण गुप्ता (48लाख), सौरभ तिवारी (डायरेक्ट साइन)

अर्बनराइजर्स हैदराबाद

सुरेश रैना (आरटीएम), गुरकीरत सिंह मान (आरटीएम), पीटर ट्रेगो (आरटीएम), समीउल्लाह शिनवारी (18.5लाख), जॉर्ज वर्कर (15.5लाख), इसुरु उडाना (61.97 लाख), रिक्की क्लार्क (37.75 लाख), स्टुअर्ट बिन्नी (40 लाख), जसकरण मल्होत्रा (10.4 लाख), चैडविक वाल्टन (60.3 लाख), बिपुल शर्मा (17 लाख) नुवान प्रदीप (48.79 लाख), योगेश नागर (7 लाख)

 

READ MORE HERE: 

सचिन तेंदुलकर का महा-रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार हैं Joe Root ? खुद दिया ये बड़ा बयान

Joe Root ने शतकों के मामले में सभी दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, रूट से कोसों दूर हैं विराट कोहली!

Durand Cup Final Highlights: नॉर्थईस्ट ने जीता अपना पहला खिताब, फाइनल में मोहन बागान को चटाई धूल

'अफ्रीका ने फिर से चोक...' Jhonty Rhodes ने बताई साउथ अफ्रीका की फाइनल में हार की वजह

#shikhar dhawan #harbhajan singh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe