गुजरात टाइटन्स (GT) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा आईपीएल 2023 में अपनी धमाकेदार फॉर्म से काफी खुश हैं। गिल ने रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 104 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
दाएं हाथ के युवा खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलते हुए गुजरात को 6 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन ने छक्का लगाकर ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि टीम को 20 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनाए रखा। अपनी धमाकेदार पारी में उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें- क्या खत्म हो गया Dinesh Karthik का करियर? आईपीएल 2023 में 4 बार शून्य पर आउट
लगातार दूसरा शतक
23 वर्षीय शुभमन गिल का मौजूदा टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरा शतक रहा। आरसीबी से पहले उन्होंने टूर्नामेंट के 62वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों पर 101 रन की आतिशी पारी खेली थी।
गिल ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 56.67 की औसत और 152.47 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए हैं। टीम को लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचने में उनका बड़ा रोल रहा।
ये भी पढ़ें- DC vs CSK: बड़ी जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, दिल्ली को 77 रन से हराया
सामने आया गिल का बयान
आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ पारी के बाद दाएं हाथ के ओपनर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। पोस्ट मैच सेरेमनी में गिल ने कहा,
''मैं अच्छी फॉर्म में हूं। यह शुरुआत करने और फिर इसे बड़ी फॉर्म में बदलने की बात है। आईपीएल के पहले हाफ में मैं उन बड़े मैचों को मिस कर रहा था। मुझे बहुत सारे 40 और 50 मिल रहे थे। लेकिन बड़ी इनिंग्स नहीं आ रही थी। आपको टी20 क्रिकेट में शॉट खेलते रहने की जरूरत है। आपको इरादा बनाए रखना है और खुद को लगाते रहना है, विश्वास बनाए रखना है।''
Shubman Gill seals off the chase with a MAXIMUM 👏🏻👏🏻@gujarat_titans finish the league stage on a high 😎#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/bZQJ0GmZC6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
CSK को चेताया
क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। ये मैच मंगलवार, 23 मई को चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर शुभमन ने कहा,
“चेन्नई में चेन्नई के खिलाफ खेलना एक रोमांचक होने वाला है। हमारे पास विशेष रूप से उस विकेट के लिए एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और उम्मीद है कि हम दूसरी बार फाइनल में पहुंचेंगे।”
ये भी पढ़ें- WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली हुए चोटिल