David Warner Birthday: वार्नर के जन्मदिन पर अल्लू अर्जुन ने दी बधाई, लिखा खास संदेश

डेविड वार्नर भारत के प्रति अकसर अपना प्यार दिखाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में वे अल्लू अर्जुन के गानों और डायलॉग पर अकसर रील बनाते हुए दिखाई देते हैं और अब अर्जुन ने खुद उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
David Warner Birthday

David Warner Birthday

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

David Warner Birthday: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की लोकप्रियता भारत में काफी है। वॉर्नर भारत के प्रति अकसर अपना प्यार दिखाते हुए नजर आते हैं। यही नहीं कई मौकों पर वे खुलेआम भारत के पक्ष में अपना बयान दे चुके हैं। वॉर्नर साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं और अकसर उनके गानों और डायलॉग पर रील बनाते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में अब उनके जन्मदिन पर अर्जुन ने भी बड़ा दिल दिखाया है और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

दरअसल, वॉर्नर का जन्म 27 अक्टूबर 1986 को हुआ था और आज वे अपना 39वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में इस मौके पर भारत के सुपर स्टार ने उन्हें जन्मदिन बधाई दी है और उनके लिए खास संदेश लिखा है। बता दें कि वॉर्नर भारत और भारत की फिल्मों के दीवाने हैं और ऐसे में वे कई बार भारतीय गानों पर रील बनाते हुए दिखाई दिए हैं। इसी वजह से उनकी भारत और अधिक लोकप्रियता है।

अल्लू अर्जुन ने डेविड वॉर्नर को दी बधाई 

वॉर्नर के जन्मदिन के मौके पर अल्लू अर्जुन भी बधाई देने से पीछे नहीं हटे। दिग्गज बल्लेबाज को जन्मदिन की बधाई देते हुए अर्जुन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। अल्लू अर्जुन ने लिखा, "आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं मेरे भाई।"

अल्लू अर्जुन ने यहां पर दिग्गज खिलाड़ी को अपना भाई बताया है। अब अर्जुन की ये इंस्टाग्राम स्टोरी भारतीय फैंस के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि उन्होंने वॉर्नर को बधाई दी है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं वॉर्नर 

बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर से अनुरोध किया है कि वह सन्यास का फैसला छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलें। ऐसे में वार्नर ने भी इसको स्वीकार कर लिया है और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी भी शुरू कर दी है। 22 नवंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वार्नर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

 

 

READ MORE HERE: 

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड की एतेहासिक जीत के टॉप 5 हीरो!

अंपायर कॉल के कारण आउट होने के बाद गुस्से में थे Virat Kohli, बेरीकैट में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो!

IND vs NZ 2nd Test: भारत की इस शर्मनाक हार के ये खिलाड़ी हैं गुनहगार, देखें लिस्ट!

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने किया Yashasvi Jaiswal पर रिव्यु बर्बाद, तो भारतीय फैंस ने मैदान पर किया ट्रोल

Latest Stories