Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास है। हालाँकि, अब तक इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम सामने नहीं आया है और अब तक ये विवादों से घिरा हुआ है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है और ऐसे में अब तक कोई भी मामला साफ़ नहीं हो सका है।
भले ही इस टूर्नामेंट को लेकर अभी विवाद चल रहे हैं लेकिन इसकी ट्रॉफी विश्व दौरे पर निकली हुई है। ट्रॉफी सबसे पहले पाकिस्तान में गई थी, जो डिफेंडिंग चैंपियन हैं और इसी वजह से ट्रॉफी सबसे पहले पाकिस्तान के टूर पर गई थी। अब इस समय ये ट्रॉफी अफगानिस्तान में मौजूद है और वहाँ से इस ट्रॉफी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।
अफगानिस्तान से Champions Trophy की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने
दअरसल, ट्रॉफी की अब अफगानिस्तान से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। इस समय ये ट्रॉफी अफगानिस्तान के हिन्दू कुश में मौजूद है और इसकी अद्भुत तस्वीरें ऐसी हैं, जिसके ऊपर भरोसा कर पाना भी मुश्किल हो जाएगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा "हिन्दू कुश के केंद्र में चैंपियंस ट्रॉफी। हिन्दू कुश की कुछ चोटियां बर्फ से घिरी हुई हैं और ये बुद्ध की प्राचीन भावना का घर है। ये एक ऐसी भूमि है, जहाँ के इतिहास में अफगानी धुनें गूंजती हैं और इस भूमि ने चैंपियंस ट्रॉफी का खुली बाहों से स्वागत किया।"
The Champions Trophy in the Heart of the Hindu Kush! 🏆
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 3, 2024
Bamyan, surrounded by some stunning snow-capped peaks of the Hindu Kush and home to the ancient spirit of Buddha, stands as a cradle of civilization and a vital hub of the Silk Road. This stunning land, where Afghan… pic.twitter.com/kLA1DTzqGs
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है और ऐसे में इसी वजह से ये इवेंट कब से शुरू होगा, इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने आई है। हालाँकि, तमाम सूत्रों की मानें तो ये मेगा इवेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है और भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल सकता है।
REAM MORE HERE:
कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब
आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा
10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो