Ambati Rayudu on RCB For IPL 2025 Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में अब 11 दिन बचे हैं। इस लीग का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। कोलकाता आईपीएल 2024 की विजेता टीम है। वहीं बेंगलुरु अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में इसी वजह से कई बदलाव किए गए हैं। लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक पूर्व खिलाड़ी बेंगलुरु को श्राप दे रहा है। वो खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) हैं।

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) दे रहें बेंगलुरु को 'श्राप'

आईपीएल शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया और कमेंट्री बॉक्स में मजेदार बहस और नोकझोंक का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और संजय बांगड़ के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान मजेदार तकरार देखने को मिली।

भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान जब संजय बांगड़ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने टीम की तारीफ की और कहा कि टीम पिछले 4-5 सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ में जगह बना रही है।

अंबाती रायडू और संजय बांगड़ में हुई तीखी बहस

पहले संजय बांगड़ ने कहा, "टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में शानदार रहा है। पिछले सीजन में भी हमने जबरदस्त वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। मैं उम्मीद करता हूं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जल्द ही अगला पड़ाव पार कर लेगी।"

संजय बांगड़ की इस बात पर अंबाती रायडू ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, "बिल्कुल सही संजय भाई, RCB अगला पड़ाव पार कर लेगी यानी इस बार क्वालिफायर 2 तक पहुंच जाएगी (हंसते हुए)।"

अंबाती रायडू की इस मजेदार टिप्पणी पर संजय बांगड़ भी हंस पड़े, लेकिन उन्होंने जवाब में कहा, "अरे, ये तो बहुत गलत है। ये तो हिटिंग बिलो द बेल्ट है। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता, RCB के फैंस तुम्हें देख रहे हैं।"

हालांकि, अंबाती रायडू बिना किसी झिझक बोले, "तो देख लें।"

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

Read More Here:

हार्दिक पांड्या की घड़ी या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 प्राइज मनी – कौन ज्यादा महंगा? हकीकत जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

Champions Trophy Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर भारत को कितनी प्राइज मनी मिली, फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड को कितना मिला पैसा?

मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2025 से पहले आया रिप्लेसमेंट

Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।