Ambati Rayudu ने साधा पूर्व BCCI अध्यक्ष पर निशाना, कहा 'उन्होंने मेरा करियर बर्बाद कर दिया'

रायडू ने एक बार फिर एक बयान देकर सनसनी मचा दी है। हमेशा बल्ले के साथ-साथ अपने बयानों से भी आग उगलने वाले अंबाती ने इस बार ऐसा कहा, आइए जानते हैं।  

image credit ipl/ bcci

image credit IPL/ BCCI

New Update

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने हाल ही में क्रिकेट (Cricket) को अलविदा कह दिया था। IPL 2023 में उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला और अपनी टीम CSK को एक बार फिर चैंपियन बनाने में फाइनल में अच्छी पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ेंः Rohit के बयान पर भड़के Salman Butt, कहा 'अगर WTC Final प्राथमिकता होती तो...'

जल्द ही वो अगले महीने से अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे। इसी बीच हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले रायडू ने एक बार फिर एक बयान देकर सनसनी मचा दी है। हमेशा बल्ले के साथ-साथ अपने बयानों से भी आग उगलने वाले अंबाती ने इस बार ऐसा कहा, आइए जानते हैं।

 ये भी पढ़ेंः Wriddhiman Saha ने उठाया एक ऐसा कदम, जीत लिया सभी Cricket फैंस का दिल

शिवलाल पर साधा निशाना 

image credit ipl/ bcci

अंबाती रायुडू ने TV9 Telugu से बात करते हुए आरोप लगाया कि बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने अपने बेटे का करियर बनाने के लिए उनका क्रिकेट करियर बर्बाद कर दिया। अंबाती रायुडू ने कहा कि "पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल यादव (Shivlal Yadav) के कारण, मैं लंबे समय तक टीम इंडिया की ओर से नहीं खेल सका। शिवलाल यादव ने अपने बेटे का करियर बनाने के लिए मुझे बर्बाद कर दिया।"

ये भी पढ़ेंः आखिर कब खत्म होगा Team India का ICC Trophy का सूखा, फैंस की उम्मीदें अब टिकी WC 2023 पर

पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आगे कहा कि "जब मैं छोटा था, तभी से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राजनीति शुरू हो गई थी। शिवलाल यादव के बेटे अर्जुन यादव को टीम इंडिया से खिलाने के लिए मुझे परेशान किया गया, क्योंकि मैं अर्जुन यादव से बेहतर खेल रहा था। इस कारण उन्होंने मुझे टीम से हटाने की कोशिश भी की। मैंने 2003-04 में इंडिया A की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन 2004 में सेलेक्शन कमेटी बदल गई और शिवलाल यादव के करीबी इसमें शामिल हो गए, इसलिए फिर मुझे मौका नहीं मिला।"

image credit ipl/ bcci

ये भी पढ़ेंः ICC ने किया WTC 2023-25 के शेड्यूल का ऐलान, Team India को खेलने हैं इतने मैच

सीएसके के पूर्व खिलाड़ी रायुडू ने इसके बाद कहा कि "इन लोगों ने 4 साल तक किसी को मुझसे बात तक नहीं करने दी, यहां तक कि शिवलाल यादव के छोटे भाई ने मुझे गालियां तक दीं और मुझे मानसिक रूप से परेशान करने कोशिश भी की गई। टीम के अन्य खिलाड़ी मुझसे बात नहीं करते थे। मुझसे बोलने वालों को टीम से बाहर कर दिया गया। मेरे साथ बहुत भेदभाव किया गया, उस वक्त मैं काफी तनाव में था, इसलिए मुझे हैदराबाद छोड़कर आंध्र प्रदेश जाना पड़ा।"

#BCCI #csk #cricket #team india #IPL 2023 #ambati rayudu #Shivlal Yadav
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe