SPORTS YAARI Giveaway IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच स्पोर्ट्स यारी (SPORTS YAARI) की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस को मैच टिकट, टीम की जर्सी और सिग्नेचर बैट सहित बहुत कुछ जीतने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके ये सारी चीजें अपने नाम कर सकते हैं।
SPORTS YAARI ने फैंस को दिया सुनहरा मौका, कैसे जीते चीजें?
आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है। आपको अपने मोबाइल फोन की मदद से अपने पसंदीदा क्रिकेटर के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करना है। फिर इस वीडियो को आपको इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए @ROYALCHALLENGECHOOSEBOLD और @YAARISPORTS को टैग करना है।
इतना करने के बाद विजेता को 'मर्चेंट डाइस', 'मैच टिकट' और साइन किए हुए बैट सहित काफी कुछ मिलेगा। तो देर किस बात की लग जाइए काम पर।
RCB vs CSK मैच के होंगे टिकट
बता दें कि विजेता को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 मई (शनिवार) को खेले जाने वाले मुकाबले के एक नहीं बल्कि 2 टिकट दिए जाएंगे। आरसीबी और चेन्नई के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को देखें
Record & share your Bold Cheer, a message for your favourite cricketers & tag @royalchallengechoosebold & @yaarisports on Instagram & winners will receive merchandise, match tickets & signed bats! pic.twitter.com/1SltF56FvU
— Sports Yaari (@YaariSports) April 24, 2025
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।