Table of Contents
भारतीय क्रिकेटर Amit Mishra एक बार फिर विवादों में हैं। उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने उन पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को गरिमा मिश्रा कानपुर के पुलिस आयुक्त से मिलीं और शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
गरिमा मिश्रा के अनुसार, उनकी शादी 26 अप्रैल 2021 को हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये की मांग को लेकर उन पर लगातार दबाव बनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह पति के साथ किदवई नगर की आरबीआई कॉलोनी में रहने लगी थीं, लेकिन वहां भी ससुराल वालों का दखल बना रहा।
गरिमा का आरोप है कि अमित मिश्रा उनके सामने ही अन्य महिलाओं से फोन पर आपत्तिजनक बातचीत करते थे। विरोध करने पर कई बार मारपीट हुई और कभी-कभी उन्हें भूखे भी रहना पड़ा। दिसंबर 2024 में उन्हें घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह अपने पिता के घर रह रही हैं।
Amit Mishra ने आरोपों को बताया निराधार
Amit Mishra ने पत्नी के लगाए आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि खुद गरिमा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती रही हैं और एक बार बैंक कार्यालय के बाहर उनसे हाथापाई भी कर चुकी हैं। फिलहाल पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।
लंबा लेकिन ठहरा हुआ क्रिकेट करियर
Amit Mishra भारत के अनुभवी लेग स्पिनर रहे हैं। उन्होंने 2008 से 2016 तक 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट, 36 वनडे में 64 विकेट और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसे फ्रेंचाइज़ियों का हिस्सा रह चुके हैं। फिलहाल वह क्रिकेट से दूर हैं और कानपुर में भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।