रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने IPL 2024 से पहले कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जहां टीम ने बड़ा निर्णय लेते हुए अपने लिए एक नया हेड कोच नियुक्त किया है। वहीं आरसीबी (RCB) ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए टीम डायरेक्टर माइक हेसन (Mike Hesson) को भी रिलीज कर दिया है।
RCB ने संजय बांगर (Sanjay Bangar) की जगह अब एंडी फ्लावर (Andy Flower) को अपना हेड कोच बनाया है। RCB के हेड कोच संजय बांगर का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है। RCB ने उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह एंडी फ्लावर को ये ज़िम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया है। इसे टीम की ओवरहालिंग का प्रयास माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ODI WC 2023 को लेकर पाकिस्तान ने फिर दिखाए तेवर, ICC से अब ये मांग रखी
RCB ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने एक पोस्ट किया, जिसमें उसने इस निर्णय की जानकारी दी। अपने इस पोस्ट में उसने फ्लावर का स्वागत करते हुए लिखा "हम आईसीसी हॉल ऑफ फेमर और इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच एंडी फ्लावर का आरसीबी की मेंस टीम के हेड कोच के रूप में स्वागत करते हैं।"
इस पोस्ट में RCB ने आगे लिखा "आईपीएल (IPL) और दुनियाभर की कई टी20 टीमों को कोचिंग देने और अपनी टीमों को पीएसएल (PSL), आईएल टी20 (ILT20), द हंड्रेड (The Hundred) और अबू धाबी टी-10 (Abu Dhabi T10) में चैम्पियन बनाने का एंडी का अनुभव आरसीबी को ट्रॉफी दिलाने में मदद कर सकता है। उनकी जीतने की मानसिकता से आरसीबी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।"
ये भी पढ़ें: Ireland Tour: Team India की हुई घोषणा, वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को मिली कमान
RCB ने संजय बांगर और हेसन का आभार व्यक्त किया
RCB ने साथ ही रिलीज किए गए टीम के डायरेक्टर हेसन और हेड कोच बांगर के प्रयासों के लिए उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया। आरसीबी के अधिकारी प्रथमेश मिश्रा ने कहा “हम पिछले चार सीज़न में तीन बार टीम को प्लेऑफ़ में पहुंचाने के लिए माइक हेसन और संजय बांगर को धन्यवाद देना चाहते हैं।"
आगे मिश्रा ने कहा "उनकी व्यावसायिकता और कार्य नैतिकता को हमेशा उच्च सम्मान में रखा गया है। वे हमारे लिए कई युवा खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का आत्मविश्वास देने की विरासत छोड़ गए हैं। आरसीबी की ओर से मैं उन दोनों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।''
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन
आरसीबी से जुड़कर खुश हुए फ्लावर
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए RCB के साथ जुड़ने पर 55 वर्षीय फ्लावर ने खुशी व्यक्त की है और कहा कि “मुझे RCB में शामिल होने पर वास्तव में गर्व है। मैं वास्तव में इस प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आरसीबी के पास बेजोड़ प्रशंसक हैं और मैं अगले सीजन में चिन्नास्वामी के माहौल का पूरी तरह से अनुभव करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।"
ये भी पढ़ें: IND vs WI: पहले टी20 को 4 रन से जीत, विंडीज़ ने सीरीज में 1-0 से बढ़त ली
आईपीएल 2022 और 2023 में एंडी फ्लावर नई बनी टीम लखनऊ सुपर जायंटस के हेड कोच थे। एंडी फ्लावर का हाल ही में लखनऊ सुपर जायंटस का कार्यकाल समाप्त हुआ था। इसके बाद टीम ने उनकी जगह जस्टिन लैंगर को लखनऊ सुपर जायंटस का हेड कोच नियुक्त किया था। फ्लावर ने दोनों ही बार टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाया।