Aniket Verma Performance Against Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का दसवां मुकाबला 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच में हैदराबाद के चार बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए। लेकिन युवा खिलाड़ी अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) पिच पर उतरे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके बाद अनिकेत वर्मा सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद उनसे जुड़े कई मीम्स वायरल हो रहे हैं।

दिल्ली के खिलाफ Aniket Verma का प्रदर्शन

अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 42 गेंदों पर 77 रनों की शानदार साझेदारी की। अनिकेत ने 180.48 के स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 74 रन बनाए। इसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। अनिकेत वर्मा ने पेसर के खिलाफ 19 रन बनाए और 4 चौके लगाए, जबकि स्पिनर के खिलाफ अनिकेत ने 55 रन बनाए और 2 चौके और 6 छक्के लगाए।

अनिकेत वर्मा से जुड़े वायरल मीम्स

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर और मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत हैं। जिसकी वजह से टीम ज्यादातर समय 200 रन का स्कोर पार करने में सफल रहती है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऊपर के बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया। अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गए, ट्रेविस हेड 22 रन बनाकर आउट हो गए, ईशान किशन 2 रन बनाकर आउट हो गए और नीतीश कुमार रेड्डी जीरो पर आउट हो गए।

जिसके बाद अनिकेत वर्मा ने एंट्री की और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े मजेदार मीम्स वायरल होने लगे।

फ्रेजर मैकगर्क ने पकड़ा अनिकेत वर्मा का शानदार कैच

अगर अनिकेत वर्मा क्रीज पर टिके होते तो सनराइजर्स हैदराबाद बड़ा स्कोर बना सकता था। लेकिन 15.5वें ओवर में कुलदीप यादव ने अनिकेत वर्मा को आउट कर दिया। उन्होंने शॉर्ट बॉल को जल्दी से भांपा और जोरदार पुल शॉट खेला, जो मिड विकेट के ऊपर से बाउंड्री की तरफ जा रही थी।

बॉल तेज और सीधी गई, लेकिन तभी फ्रेजर-मैकगर्क ने कमाल कर दिया! वह तेजी से दौड़े, दाईं ओर कूदे और दोनों हाथों से हवा में शानदार कैच लपका। इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात का भी ख्याल रखा कि वह अपना संतुलन न खोएं और बाउंड्री को न छू लें।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला