Anil Kumble IPL 2025 Playoffs Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत बेहद जरूरी है। कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान नजर आ रही है। वहीं कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का सफर आसान नहीं नजर आ रहा है।

इन सबके बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और आईपीएल 2025 कमेंटेटर पैनल के अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपनी भविष्यवाणी से सबको चौंका दिया है। यह भविष्यवाणी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों को लेकर की गई है।

Anil Kumble की प्लेऑफ भविष्यवाणी

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने इस भविष्यवाणी में सबसे पहले गुजरात टाइटन्स का नाम लिया है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का नाम लिया। अनिल कुंबले ने तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस को रखा। लेकिन कुंबले ने चौथे नंबर पर एक समस्या रखी। चौथे नंबर के लिए अनिल कुंबले (Anil Kumble) पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर असमंजस में दिखे। क्योंकि दोनों टीमों का प्रदर्शन फिलहाल एक जैसा है।

प्लेऑफ की दौड़ में कौन आगे?

जब यह खबर लिखी जा रही है, तब आईपीएल 2025 का 45वां मैच खेला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पॉइंट टेबल की टॉप-4 टीमों के 12 अंक हैं। गुजरात टाइटंस +1.104 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। मुंबई इंडियंस +0.889 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स +0.657 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु+0.482 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। पंजाब किंग्स 11 अंक और +0.177 नेट रन रेट के साथ पांचवें पोजीशन पर है।

पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीदें

पंजाब किंग्स ने अब तक 9 मैचों में 5 जीत से 11 अंक हासिल किए हैं। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें बाकी 5 में से कम से कम 3 जीत दर्ज करनी होगी। धर्मशाला में उनके तीन मुकाबले होंगे, जो बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है। हालांकि दिल्ली और मुंबई जैसी फॉर्म में टीमों से भिड़ना चुनौतीपूर्ण रहेगा।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।