भारत में ‘एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग’ (ECL 2024) की शुरूआत हो रही है। 10 ओवरों के फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस लीग में भारत के खिलाड़ी नहीं बल्कि फेमस युट्यूबर्स मैदान पर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। हालांकि, यह टूर्नामेंट लेदर बॉल से नहीं बल्कि टेनिस बॉल से खेला जाएगा।
आपको बता दें कि आज (13 सितंबर) से युट्यूबर्स की क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है, जो कि 22 सिंतबर तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसकी कप्तानी मशूहर युट्यूबर्स अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मुनव्वर फारुकी, सोनू शर्मा, अनुराग द्विवेदी और हर्ष बेनीवाल करने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में अनुराग द्विवेदी लखनऊ लायंस टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
इसी सिलसिले में ‘स्पोर्ट्स यारी’ ने मशहूर युट्यूबर अनुराग द्विवेदी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। अनुराग ने इंटरव्यू के दौरान इस टूर्नामेंट के बारे में बताया और क्रिकेट से जुड़ी ढ़ेर सारी बातें शेयर कीं। तो चलिए ‘स्पोर्ट्स यारी’ के साथी नितिन भारद्वाज के द्वारा ली गई इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।