Anurag Dwivedi EXCLUSIVE Interview: अनुराग द्विवेदी ने दिया एक्सक्लूजिव इंटरव्यू

आज (13 सितंबर) से युट्यूबर्स की क्रिकेट लीग ‘एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग’ शुरू हो रही है। इसी को लेकर हमने फेमस युट्यूबर अनुराग द्विवेदी से बात की।

author-image
By Deepak Kumar
Cricket

स्पोर्ट्स यारी को इंटरव्यू देते हुए अनुराग द्विवेदी

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारत में ‘एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग’ (ECL 2024) की शुरूआत हो रही है। 10 ओवरों के फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस लीग में भारत के खिलाड़ी नहीं बल्कि फेमस युट्यूबर्स मैदान पर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। हालांकि, यह टूर्नामेंट लेदर बॉल से नहीं बल्कि टेनिस बॉल से खेला जाएगा।

आपको बता दें कि आज (13 सितंबर) से युट्यूबर्स की क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है, जो कि 22 सिंतबर तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसकी कप्तानी मशूहर युट्यूबर्स अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मुनव्वर फारुकी, सोनू शर्मा, अनुराग द्विवेदी और हर्ष बेनीवाल करने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में अनुराग द्विवेदी लखनऊ लायंस टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

इसी सिलसिले में ‘स्पोर्ट्स यारी’ ने मशहूर युट्यूबर अनुराग द्विवेदी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। अनुराग ने इंटरव्यू के दौरान इस टूर्नामेंट के बारे में बताया और क्रिकेट से जुड़ी ढ़ेर सारी बातें शेयर कीं। तो चलिए ‘स्पोर्ट्स यारी’ के साथी नितिन भारद्वाज के द्वारा ली गई इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।


 

 

 

READ MORE HERE :

AFG vs NZ: भारत के मैदान पर विदेशी टीमों का टूटा दिल! बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हुए अफ़ग़ानिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबला

VIDEO: चेन्नई में हुई Virat Kohli और Rohit Sharma की ग्रेंड एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ़ रनों की करेंगे बारिश!

IND vs BAN: बोलिंग कोच Morne Morkel हुए भारतीय कैम्प में शामिल, बांग्लादेश के खिलाफ तैयार कर रहे हैं रणनीति

Navdeep Singh के लिए जमीन पर बैठे पीएम नरेंद्र मोदी, इस अंदाज से जीता देश का दिल

#Sports Yaari Exclusive #ecl 2024 #ECL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe