How Anushka Sharma Helped Nitish Reddy: विराट कोहली क्रिकेट जगत का बहुत नाम हैं। सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी किंग कोहली के साथ तस्वीर लेने की और खेलने की इच्छा रखते हैं। ऐसे ही कुछ साल पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) भी विराट कोहली के साथ सेल्फी लेना चाहते थे, जब अनुष्का शर्मा ने उनकी मदद की थी। रेड्डी ने सेल्फी वाली पूरी कहानी बताई।

विराट कोहली के साथ चुपके से ली थी सेल्फी (Nitish Reddy)

PUMA इंडिया के साथ किए गए पोडकास्ट में नितीश रेड्डी ने बताया कि नमन अवॉर्ड्स के दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ तस्वीर लेने की कोशिश की थी। उन्होंने चुपके से ऐसी तस्वीर क्लिक की थी, जिसमें उनके साथ विराट कोहली भी नजर आ रहे थे।

अनुष्का शर्मा ने की सही तस्वीर लेने में मदद (Nitish Reddy)

फिर रेड्डी ने आगे बताया कि कैसे किंग कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने उनकी कोहली के साथ फोटो खिंचवाने में मदद की थी। नितीश ने बताया कि अनुष्का मैम ने नोटिस किया था कि मैं तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा हूं।

नितीश रेड्डी ने बताई पूरी कहानी

पोडकास्ट पर नितीश रेड्डी ने कहा, "नमन अंडर-16 अवॉर्ड्स के दौरान मैं 16 साल का था और मैं विराट भाई के साथ एक तस्वीर चाहता था। वो मेरे पीछे बैठे थे और मैं खुद को तस्वीर लेने से रोक नहीं पाया। चूंकि मेरे पास खुद का मोबाइल नहीं था, तो मैंने अपने अंकल का फोन उधार मांगा और चुपके से ऐसे सेल्फी ले ली, जिससे उन्हें पता ना चले।

आगे अनुष्का शर्मा की मदद को लेकर नितीश रेड्डी ने कहा, "बाद में मैंने चाहा कि मैं उनके (विराट कोहली) साथ अच्छे से फोटो ले लूं, लेकिन उनके अगल-बगल बॉडीगार्ड्स थे, जिससे उनके पास पहुंचना तकरीबन असंभव हो गया था। तब अनुष्का मैम ने मुझे देखा और मेरे पास आकर बोलीं कि आओ मैं तुम्हे तस्वीर दूंगी। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। यह शानदार मोमेंट था।"

Read more:

दुनिया का एकलौता क्रिकेटर जिसके नाम दर्ज हैं 3 MVP अवॉर्ड जीतने का विश्व रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं है कोई दूसरा