Arjun Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए क्रिकेट के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, उसे कभी भी भूला नहीं जा सकता जिनके रिकॉर्ड और ऐतिहासिक पारियां आज भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। पर किसी ने सोचा नहीं था कि सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के बेटे को क्रिकेट में इतना ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा, जो टैलेंट होने के बावजूद भी एक मौका पाने को तरसेंगे।

इन तीन कारणों से Arjun Tendulkar को नहीं मिल रहा मौका

Arjun Tendulkar

मौका मिलने पर नहीं किया कोई कमाल

किसी भी खिलाड़ी को अगर मौके दिए जा रहे हैं और उसमें वह कमाल नहीं कर पा रहा है तो फिर उसके लिए आगे मौका मिलना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के साथ हुआ। भले ही उन्हें कम ही मौके मिले हो लेकिन उसमें वह कुछ खास करने में बिल्कुल नाकाम रहे। अभी तक खेले गए पांच आईपीएल मैचों की पांच पारियों में उन्होंने 38 की औसत से रन बनाए हैं और मात्र तीन विकेट लेने का काम किया है।

टीम की कांबिनेशन में फिट नहीं

अर्जुन किसी भी तरह से मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठ पा रहे हैं, क्योंकि टीम के पास बुमराह, ट्रेट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज हैं जिनके अनुभव को देखते हुए किसी भी तरह से टीम अर्जुन को मौका नहीं दे सकती है। इसके अलावा टीम में एक स्पिन गेंदबाज और एक ऑलराउंडर की जगह बनती है जिस कारण अर्जुन के लिए यहां एक भी जगह खाली नहीं है।

हालिया प्रदर्शन खराब

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के हालिया प्रदर्शन पर एक नजर डाले तो यह बेहद ही खराब है जिस कारण टीम की प्लेइंग इलेवन में मौके नहीं मिल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने कुछ खास कमाल नहीं किया है जिससे प्रभावित होकर मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करें।

Read Also: BCCI Central Contract के ऐलान के बाद भारत के नए कप्तान और उप कप्तान का नाम आया सामने, इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।