SRH vs MI, Arjun Tendulkar, Sachin Tendulkar, IPL 2023: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां मुकाबला खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) के बीच खेले गए इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाली करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर ने ऑरेंज आर्मी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
रोहित ने जताया भरोसा
मुंबई ने आज 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। 19वें ओवर तक जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला और कैमरून ग्रीन के चार-चार ओवर का कोटा पूरा हो चुका था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने अर्जुन तेंदुलकर और ऋतिक शौकीन का ही विकल्प था। हिटमैन ने अपना दूसरा ही आईपीएल मैच खेल रहे 23 साल के युवा अर्जुन पर भरोसा जताया। जूनियर तेंदुलकर भी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और मुंबई को जीत दिलाकर ही दम लिया।
In 📸📸
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2023
That moment when Arjun Tendulkar picked up his maiden #TATAIPL wicket 👏👏#SRHvMI pic.twitter.com/jnwnsfvXlo
लिया आईपीएल का पहला विकेट
20वां ओवर करने आए अर्जुन की पहली गेंद डॉट बॉल रही। दूसरी गेंद पर दूसरा रन चुराने के प्रयास में अब्दुल समद रन आउट हुए। अगली गेंद अर्जुन ने वाइड की। तीसरी गेंद पर मयंक मारकंडे ने दो रन लिए। ओवर की चौथी गेंद पर मारकंडे ने लेग बाई का 1 रन लिया। 5वीं गेंद पर अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार का विकेट चटकाया और हैदराबाद की पूरी पारी 178 रन पर सिमट गई। भुवनेश्वर ने 5 गेंदों में 2 रन बनाए। रोहित ने उनका कैच लपका। यह अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल करियर का पहला विकेट है। उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई विकेट चटकाए पर आईपीएल में उनके नाम कोई भी विकेट नहीं है।
पहले विकेट पर बोले अर्जुन...
मैच के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले आईपीएल विकेट के बारे में कहा, जाहिर तौर पर अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल करना शानदार रहा। मुझे सिर्फ इस बात पर ध्यान देना था कि क्या हाथ में है, प्लान और उसका एक्ज़ीक्यूशन करना। हमारी योजना सिर्फ वाइड गेंदबाजी करने की थी, जिससे बल्लेबाज इसे लंबी तरफ मार सके। मुझे गेंदबाजी करना पसंद है, कप्तान के कहने पर मैं गेंदबाजी करके खुश होता हूं और टीम की योजना पर कायम रहता हूं।
Hat-trick of wins, and we are in 𝓟𝓐𝓡𝓐𝓓𝓘𝓢𝓔 😉#OneFamily #SRHvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL pic.twitter.com/0mBm5Wt33R
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 18, 2023
ये भी पढ़ें: Athiya Shetty ने इस अंदाज में किया KL Rahul को बर्थडे विश, लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
ये भी पढ़ें: लाइव मैच में इस लड़के ने Virat Kohli से पूछा, क्या मैं वामिका को ... भड़के किंग के फैंस