IPL 2023 में लीग स्टेज के मैच का अंतिम चरण शुरू हो गया है, इसलिए अब होने वाले सभी मैच बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें टूर्नामेंट के 63वें मैच में 16 मई को आमने सामने होंगी। LSG vs MI मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
नॉक आउट स्टेज में अपनी जगह बनाने के लिए दोनों टीमें इस मैच को जीतने का पूरा प्रयास करेंगी। आईपीएल में अब तक दोनों टीमें आपस में 2 ही बार टकराई हैं, दोनों ही बार जीत लखनऊ को ही मिली है। इस मैच से पहले मुंबई को एक झटका लगा है, उसके युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस मैच में शायद नहीं खेल पाएंगे।
ये भी पढ़ें: नॉक आउट से पहले CSK को लगा तगड़ा झटका, इस कारण स्वदेश लौट रहे हैं Ben Stokes
अर्जुन को कुत्ते ने काटा
मुंबई इंडियंस के अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया है। इसके बारे में जानकारी खुद अर्जुन तेंदुलकर ने दी। उनके पुराने दोस्त युद्धवीर ने जब उनसे हालचाल पूछा, तो अर्जुन ने कहा कि "मुझे एक दिन पहले कुत्ते ने काट लिया है।" इस वजह से अर्जुन को बांए हाथ की उंगलियों में चोट है, जिसके कारण लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच में उनका खेलना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, बेयरस्टो की वापसी; आर्चर Ashes से बाहर
LSG ने किया ट्वीट
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है "मुंबई से आया हमारा दोस्त"। इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर इकाना स्टेडियम में अपने पुराने दोस्त और LSG के खिलाड़ी युद्धवीर चरक से गले मिलते हैं। इस दौरान युद्धवीर उनसे पूछते हैं, "और सब बढ़िया है, आप ठीक हैं?" इस पर अर्जुन कहते हैं "हां, ठीक है, बस कुत्ते ने काट लिया है।" फिर इसके बाद वो युद्धवीर को अपना बायां हाथ दिखाते हैं।
इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर LSG के एक और खिलाड़ी मोहसिन खान से मिलते हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी तेज गेंदबाज हैं। जहां एक ओर अर्जुन और मोहसिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, तो वहीं युद्धवीर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें: 'हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी..', प्लेऑफ से बाहर होने के बाद सामने आया मार्करम का रिएक्शन
अर्जुन का आईपीएल का सफर
पिछले कुछ साल बैंच पर बिताने वाले अर्जुन तेंदुलकर को इस साल आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। आईपीएल में उनका अब तक का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। अर्जुन ने वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच खेला था। हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया था। अब तक उन्होंने कुल 4 मैच खेले हैं, इन मैचों में अर्जुन ने 9.5 की इकोनॉमी रेट के साथ 3 विकेट अपने नाम किए हैं।