दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं, जहां इंडिया-ए और इंडिया-डी की टीमें आमने-सामने हैं। इंडिया-डी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अनंतपुर की तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर इंडिया-ए की शुरुआत खराब रही। शुरुआती 21 रन के अंदर ही दो विकेट गिर गए थे। इसी मुश्किल स्थिति में रियान पराग क्रीज पर उतरे, लेकिन उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट के बजाय टी20 शैली में बल्लेबाजी शुरू कर दी और बड़े शॉट्स लगाते हुए तेजी से रन बटोरे।
रियान पराग ने इंडिया-डी के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया, यहां तक कि अर्शदीप सिंह के खिलाफ भी अच्छे शॉट्स खेले। हालांकि, पारी के 17वें ओवर में अर्शदीप ने ऑफ स्टम्प के बाहर एक गेंद फेंकी, जिसे रियान ने बड़े शॉट के लिए खेला। लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल के हाथों में चली गई, जिन्होंने शानदार कैच पकड़ लिया। रियान के आउट होते ही अर्शदीप ने अपने उत्साह को जाहिर करते हुए पराग के खिलाफ आक्रामक प्रतिक्रिया दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 12, 2024
Riyan Parag ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
आउट होने से पहले रियान पराग ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। उनके बाद तिलक वर्मा तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और अच्छी लय में दिखे, लेकिन रियान के आउट होते ही वे भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और सारांश जैन ने उनका विकेट ले लिया। यह इंडिया-ए की पारी का चौथा विकेट था।
दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने शुरुआती मुकाबले हार चुकी हैं, इसलिए 6 अंक हासिल करने के लिए उत्सुक होंगी। हर टीम राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में बाकी तीन टीमों से मुकाबला करेगी, जिसके बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जहां दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब दांव पर होगा।
READ MORE HERE:
रोहित-विराट नहीं, बल्कि Ricky Ponting ने इस खिलाड़ी को लेकर ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी
Tom Banton ने टूटे हुए पैर से खेली शानदार पारी, एक पैर से लगाया भयानक रिवर्स स्वीप: देखें वीडियो