Arshdeep Singh की गेंदबाजी से BCCI को लगा लाखों का चूना... PBKS ने इसे बताया क्राइम

आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Punjab Kings) को 13 रन से हराया। पहले PBKS के बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेलीं इसके बाद गेंदबाजों ने मुंबई को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया।

author-image
By Rajat Gupta
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: Image Credit- PBKS Twitter

New Update

MI vs PBKS, Arshdeep Singh, Punjab Kings, PBKS: आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में  पंजाब किंग्स ने  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Punjab Kings) को 13 रन से हराया। पहले PBKS के बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेलीं इसके बाद गेंदबाजों ने मुंबई को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया। पंजाब के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में मुंबई को 16 रन भी नहीं बनाने दिए। इसके साथ ही उन्होंने इस ओवर में बीसीसआई का लाखों का नुकसान भी करा दिया। 20वें ओवर में सिंह ने स्टंप तोड़ गेंदबाजी की। 

दो गेंदों पर टूटे दो स्टंप

आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा को बोल्ड किया। इस गेंद पर मिडिल स्टंप दो टुकड़ों में टूट गया। तिलक ने 4 गेंदों पर 3 रन बनाए। अगली ही गेंद पर सिंह ने नेहल वढेरा को बोल्ड किया। इस बार फिर मिडिल स्टंप टूट गया। नेहल तो खाता तक नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हुए। अर्शदीप सिंह की इस गेंदबाजी ने बीसीसीआई को लाखों का चूना लगा दिया। पंजाब किंग्स ने तो ट्वीट कर यहां तक कह दिया कि ये तो क्राइम है। 



इतने लाख का आता एक सेट

बता दें कि आईपीएल में पहले साधारण लकड़ी के स्टंप का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन लीग में अब एलईडी स्टंप देखने को मिलते हैं। इनके एक सेट की कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये होती है। यानी दोनों छोर को मिला लिया जाए तो मैच में लगभग 50 से 60 लाख रुपये के स्टंप का इस्तेमाल होता है। इन स्टंप से अंपायर को रन आउट और स्टंपिंग जैसे डिसीजन लेने में मदद मिलती है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रांन्टे एकरमैन ने इन स्टंप का आविष्कार किया था। एकरमैन ने बिजनेस पार्टनर डेविड लेगिटवुड के साथ मिलकर जिंग इंटरनेशनल कंपनी का गठन किया जो इस समय इस तरह के अत्याधुनिक स्टंप बनाती है। 



ये भी पढ़ें: Sunil Chhetri ने Virat Kohli को दिया चैलेंज, पूर्व भारतीय कप्तान ने आंखों पर पट्टी बांधकर किया पूरा

ये भी पढ़ें: IPL 2023 के बीच क्रिकेटर्स ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट की ईद, आप भी देखें तस्वीरें

#pbks #arshdeep singh #Punjab Kings #MI Vs PBKS #Mumbai Indians vs Punjab Kings
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe