Arshdeep Singh: टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में कहर बरपा दिया। बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज ने तीन ओवर में महज 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं। मेहमान टीम कोलकाता में स्थित इडेन गार्डेंस के मैदान पर संघर्ष करने को मजबूर हो गई है। अर्शदीप ने इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आगे इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं।

Arshdeep Singh टी20 में भारत के लीडिंग विकेट टेकर बने

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। दरअसल ये 25 वर्षीय खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 61 मैचों में कुल 97 विकेट दर्ज हो गया है। अर्शदीप ने भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है। चहल के नाम 80 मैचों में 96 विकेट है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर कुमार 90 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह 86 विकेट लेकर चौथे नंबर पर काबिज हैं। अर्शदीप सिंह तीन विकेट और अपने नाम कर लेते हैं, तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट का भी आंकड़ा छू लेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पंजाब के इस क्रिकेटर के पास यह कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा मौका रहेगा।

Read More Here:

दुनिया के सामने झूठे साबित हुए Shreyas Iyer, KKR को लेकर दावे की खुल गई पोल; जानें असली सच

Mohammed Shami ने अपनी चोट पर किया बड़ा खुलासा, कहा ‘दौड़ते हुए भी डर लगता...’

IND vs ENG: इन भारतीय गेंदबाजों के सामने दिवाली का फुस्स पटाखा साबित होंगे इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त