Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम की हैं। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक की सबसे कम स्कोर 111 रनों को डिफेंड करते हुए जीत अपने नाम कर ली हैं।
इस मुकाबले में Yuzvendra Chahal ने पंजाब किंग्स की वापसी में अहम रोल निभाया था। पंजाब किंग्स इस मुकाबले को गवा चुके थे लेकिन यूजी चहल ने अपने स्पेल से टीम की वापसी करवा दी थी। हालाँकि अंत में जाकर युजवेंद्र चहल हीरो से विलेन बनने वाले थे लेकिन अर्शदीप ने उन्हें बचा लिया।
Yuzvendra Chahal की शानदार गेंदबाज़ी:
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स 111 रनों को डिफेंड कर रही थी जहाँ Yuzvendra Chahal ने इस मुकाबले में 28 रन खर्च करते हुए 4 बड़े विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, अन्ग्रिश रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को आउट किया था।
12वें ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट चटका इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की वापसी करवाई थी। इसी वजह से केकेआर की टीम काफी ज्यादा दबाब में आ गई थी। हालाँकि उनके स्पेल के अंतिम ओवर में हीरो से विलेन बनने वाले थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें बचा लिया।
Arshdeep Singh ने बचाया:
Yuzvendra Chahal ने इस मुकाबले का अपने स्पेल का अंतिम ओवर 14वें ओवर में डाला था और आंद्रे रसल ने 2 छक्कें और 1 चौके की मदद से इस ओवर में 16 रन मारे थे। हालाँकि अगले ओवर में आकर अर्शदीप सिंह ने कहानी को पलट दिया जहाँ उन्होंने 5 डॉट गेंद फेंकी और अंतिम गेंद पर विकेट चटकाया। इसके बाद अगले ओवर में मार्को यानसेन ने पहली ही गेंद पर आंद्रे रसल को आउट कर मुकाबला जीत लिया।
केकेआर की बल्लेबाज़ी हुई थी कोलैप्स:
इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स का बल्लेबाज़ी क्रम पूरे तरीके से कोलैप्स हो गया था जहाँ इस रन चेज़ में वें मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन पर थे लेकिन उसके बाद वें लगातार अंतराल पर विकेट गवाते हुए चले गए।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।