Arundhati Reddy को आईसीसी के द्वारा दी गई सजा, जानिए क्या था पूरा मामला?

Arundhati reddy: भारत ने वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी, जिसमें भारतीय गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Arundheti Reddy

Arundheti Reddy

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत ने वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी, जिसमें भारतीय गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। हालांकि, इस मैच के दौरान अरुंधति से एक गलती हो गई, जिसके चलते आईसीसी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। सोमवार शाम को जारी आईसीसी की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, अरुंधति ने आचार संहिता का उल्लंघन किया, जिसके लिए उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है। आईसीसी के नियमों के तहत यह सजा उनके खाते में जोड़ दी गई है।

क्या थी  Arundhati Reddy की गलती?

मुकाबले के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने पाकिस्तान की अनुभवी बल्लेबाज निदा डार को आउट किया। निदा ने 34 गेंदों में 28 रन बनाए थे। विकेट लेने के बाद अरुंधति ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और पाकिस्तान के डगआउट की ओर इशारा किया, जो आईसीसी की आचार संहिता के खिलाफ है। इसी कारण उन्हें यह सजा मिली। आईसीसी ने इसे लेवल 1 का उल्लंघन माना और इसके लिए 1 डीमेरिट पॉइंट लगाया गया।

कितनी हो सकती थी सजा?

आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के तहत, जब कोई खिलाड़ी गलत भाषा, इशारा, या अपमानजनक हरकत करता है, तो इसे लेवल 1 का अपराध माना जाता है। इसके लिए 1 डीमेरिट पॉइंट से लेकर अधिकतम 50 प्रतिशत मैच फीस तक का जुर्माना हो सकता है। अरुंधति के मामले में उन्हें केवल 1 डीमेरिट पॉइंट दिया गया, जो सबसे हल्की सजा है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का शानदार प्रदर्शन


इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए थे। अरुंधति रेड्डी ने 4 ओवरों में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। भारत ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

 

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

Latest Stories