Ashish Nehra Asked To Replace Abhishek Nayar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टीम इंडिया (पुरुष सीनियर) के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करते हुए असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को बर्खास्त कर दिया था। उनके कार्यकाल को एक साल का वक्त भी पूरा नहीं हो सका था कि भारतीय बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए उन्हें हटा दिया। अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को भारत का अगला असिस्टेंट कोच बनाने का मांग उठी है।

क्या Ashish Nehra बनेंगे टीम इंडिया के अगले असिस्टें कोच?

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने सलाह देते हुए कहा कि आशीष नेहरा असिस्टेंट कोच बनाए जाने के लिए अच्छे विकल्प हैं। तो आइए जानते हैं कि भज्जी ने क्या कुछ बोला।

क्या बोले हरभजन सिंह?

अपने यू्ट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, "मुझे लगता ​​है कि मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के लिए उनसे बेहतर कोई कोच नहीं है। वह महान कोच हैं। बीसीसीआई को उनसे पूछना चाहिए कि क्या वह भारतीय टीम के साथ काम करना चाहते हैं या नहीं। मुझे नहीं लगता कि वह तैयार होंगे क्योंकि वो इतना ज्यादा वक्त नहीं दे पाएंगे। लेकिन उनसे बेहतर विकल्प कोई नहीं है।"

गुजरात टाइटंस के साथ Ashish Nehra का कमाल

बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 2022 के आईपीएल में डेब्यू किया था। आशीष नेहरा पहले सीजन से ही गुजरात के साथ जुड़े हुए हैं। टीम ने पहले ही सीजन में आशीष नेहरा की कोचिंग और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कमाल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। इसके बाद से पूर्व भारतीय गेंदबाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि हरभजन सिंह की दी हुई सलाह पर कोई सुनवाई होती है या नहीं। वहीं देखने वाली बात यह भी होगी कि अभिषेक नायर के बाद किसे टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच बनाया जाएगा।

Read more:

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।