Table of Contents
महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स की कप्तानी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर Ashleigh Gardner ने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर मोनिका राइट के साथ शादी रचा ली है। गार्डनर ने इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
पिछले साल दोनों ने सगाई की थी, और अब उन्होंने अपने रिश्ते को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। इस समारोह में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी शामिल हुईं, जिनमें एलिस पेरी, फिबी लिचफील्ड और एलिस विलानी जैसे नाम प्रमुख हैं।
WPL में कप्तानी से बदली गुजरात की किस्मत
WPL 2025 में Ashleigh Gardner को गुजरात जायंट्स की कप्तानी सौंपी गई थी। इससे पहले टीम दोनों सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी। लेकिन गार्डनर के नेतृत्व में इस बार टीम ने दमदार वापसी की और पहली बार एलिमिनेटर तक का सफर तय किया। हालांकि, एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के साथ गुजरात का सफर समाप्त हो गया, मगर गार्डनर की कप्तानी को काफी सराहना मिली।
शादी की तस्वीरें वायरल, साथी खिलाड़ी भी रहीं शामिल
Ashleigh Gardner और मोनिका की शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। समारोह में गार्डनर के करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की साथी खिलाड़ी शामिल हुईं। इन तस्वीरों में खुशी और जश्न का माहौल साफ देखा जा सकता है। फैंस और क्रिकेट जगत से उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही हैं।
Ashleigh Gardner का शानदार करियर:
2017 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाली एश्ले गार्डनर ने अब तक हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 557 रन बनाए हैं और 28 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 77 मुकाबलों में 1279 रन बनाए हैं और 101 विकेट चटकाए हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में गार्डनर ने 96 मैचों में 1411 रन बनाए हैं और 78 विकेट हासिल किए हैं। मैदान पर उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल किया है।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।