Table of Contents
Ashutosh Sharma Story the Hero of DC vs LSG Match IPL 2025: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से धो डाला। इस जीत के असली हीरो रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन ठोककर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि क्रिकेट फैंस के दिलों में भी अपनी जगह बना ली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये वही आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) हैं, जो कभी लोगों के कपड़े धोने को मजबूर थे? जी हां, उनकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, जहां एक आम इंसान मेहनत और लगन से रातोंरात सुपरस्टार बन गया।
Ashutosh Sharma Story the Hero of DC vs LSG Match IPL 2025

आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश के रतलाम में जन्मे आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) का बचपन गरीबी की मार झेलते हुए बीता। एक वक्त ऐसा था जब परिवार का पेट पालने के लिए उन्हें लोगों के कपड़े धोने पड़ते थे। लेकिन सपनों में तो कुछ और ही आग जल रही थी। क्रिकेट का जुनून उन्हें मैदान तक खींच लाया। घरवालों ने शुरू में इसे फर्जी सपना समझा, पर आशुतोष ने हार नहीं मानी। छोटे-मोटे मैच खेलते हुए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंकाना शुरू किया। फिर आया 2023 का वो पल, जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक ठोककर उन्होंने भारतीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Ashutosh Sharma का आईपीएल सफर, पंजाब से दिल्ली तक
आईपीएल में उनकी एंट्री हुई 2024 में, जब पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा। वहां भी आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको हैरान किया, लेकिन टीम को फाइनल तक पहुंचाने में नाकाम रहे। फिर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर दांव लगाया और 3.8 करोड़ रुपये में उन्हें अपने साथ जोड़ा। कल रात विशाखापत्तनम में हुए मैच में शर्मा ने इस भरोसे को सच साबित कर दिखाया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का पहाड़ खड़ा किया था। दिल्ली की शुरुआत खराब रही, 65 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। लेकिन फिर मैदान पर उतरे आशुतोष, और बस, खेल पलट गया।
Ashutosh Sharma ने लखनऊ को धो डाला: 11 गेंदों में 46 रन
दरअसल आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की पारी का जादू देखिए। शुरू में उन्होंने संभलकर खेला, पहली 20 गेंदों में 20 रन बनाए। लेकिन जैसे ही मैच के आखिरी ओवर आए, उन्होंने अपना रंग दिखाया। अगली 11 गेंदों में 46 रन ठोक डाले, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे, मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने सिंगल लिया और स्ट्राइक आशुतोष शर्मा को दी। फिर क्या, शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की गेंद पर लंबा छक्का जड़कर उन्होंने लखनऊ को चारों खाने चित कर दिया। इस पारी ने न सिर्फ दिल्ली को जीत दिलाई, बल्कि शर्मा जी के लड़के को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी।
आशुतोष शर्मा पर मेंटर शिखर का आशीर्वाद
मैच के बाद आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने मेंटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दिया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उन्हें पंजाब किंग्स में मौका दिया था, और अब दिल्ली में भी उनकी सलाह काम आई। ड्रेसिंग रूम में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आशुतोष शर्मा की खुशी देखते बनती थी। उन्होंने कहा, "मैंने पिछले सीजन से सीखा, गलतियां सुधारीं और खुद पर भरोसा रखा। मेरा प्लान था कि खेल को आखिरी ओवर तक ले जाऊं और फिर धमाका करूं।" और धमाका ऐसा कि लखनऊ अभी तक सदमे में है।
Ashutosh Sharma: फर्जी से हीरो तक का सफर
कभी फर्जी सपनों का पीछा करने वाला ये लड़का आज आईपीएल का नया हीरो बन चुका है। आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की ये पारी दिल्ली कैपिटल्स के लिए नई उम्मीद बनकर उभरी है। अब सवाल ये है कि क्या वो इस फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे? अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है, और फैंस को इंतजार है कि क्या आशुतोष फिर से मैदान पर आग लगाएंगे। एक बात तो साफ है- कपड़े धोने से लेकर लखनऊ को धोने तक का सफर तय करने वाले इस नौजवान की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, बल्कि ये तो बस शुरुआत है। तो आप क्या सोचते हैं, क्या आशुतोष शर्मा आईपीएल 2025 में और बड़े कारनामे कर पाएंगे?
READ MORE HERE :
क्या आईपीएल 2025 से बाहर हुए ईशान किशन? चोट ने युवा क्रिकेटर के सपनों पर फ़ेरा पानी!
चेन्नई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की उन्हीं की टीम ने की बेइज्जती, पब्लिक कर रही MI से सवाल?
12 ओवर में स्कोर था 101, फिर आशुतोष-विपराज ने पलट दी पूरी बाजी; दिल्ली की 1 विकेट से रोमांचक जीत