Asia Cup 2023, Asia Cup, Pakistan, India, BCCI, JAY SHAH, PCB, UAE, Oman, Sri Lanka: इस साल के अंत में एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही हो सकता है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू (यूएई, ओमान, श्रीलंका और इंग्लैंड) पर शिफ्ट किए जा सकते हैं। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसके अलावा बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका दूसरे ग्रुप में हैं।
तीन बार भिड़ सकते भारत-पाक
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और पीसीबी दोनों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर सहमति बन रही है। टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। टीम इंडिया पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम के साथ एक-एक मैच खेलेगी। दोनों ही ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में जगह बनाएंगी। सुपर-4 स्टेज में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी। अगर टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाती है तो इस मैच को भी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है। इस बार एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। फाइनल सहित 13 दिनों में कुल 13 मैच होंगे। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के तीन बार आमना-सामना होने की संभावना है।
भारत बनाम पाकिस्तान
ग्रुप स्टेज में
सुपर-4 स्टेज में
फाइनल में
भारत ने सबसे ज्यादा बाद जीता खिताब
हाल ही में हुई आईसीसी की एक बैठक में एशियाई क्रिकेट परिषद के सभी सदस्यों ने पाकिस्तान के बाहर एशिया कप कराने पर सहमति जताई थी। इस बैठक के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ACC सदस्यों में इन्फॉर्मल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में समस्या का समाधान निकाला गया। खबर के मुताबिक, एशिया कप में भारत को छोड़कर बाकी 5 टीमों के मैच पाकिस्तान में ही होंगे, लेकिन टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं श्रीलंका ने 6 बार तो पाकिस्तान ने 2 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।
ये भी पढ़ें: Exclusive: WTC Final और वनडे विश्वकप जीत सकता है भारत- Ravi Shastri