Asia Cup 2023 Final: मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर बरपाया था कहर, 50 रन पर ऑलआउट हुई थी पूरी टीम!

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आज ही के दिन श्रीलंका के खिलाफ 2023 एशिया कप के फाइनल में ऐतिहासिक स्पेल फेंका था और 6 विकेट झटके थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 50 रनों पर ढेर हो गई थी।

author-image
By Deepak Kumar
New Update
Cricket

एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज ने श्रीलंका पर बरपाया था कहर

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आपको बता दें कि आज (17 सितंबर) ही के दिन एक साल पहले भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल खेला गया था। इसी मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐतिहासिक स्पेल फेंका था और 6 विकेट झटके थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 50 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

सिराज ने झटके थे 6 विकेट

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज ने 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था, जिसमें से 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे। बता दें कि सिराज ने पथुम निसांका (2 रन), कुसल मेंडिस (17 रन), सदीरा समराविक्रमा (0 रन), चरिथ असालंका (0 रन), धनंजय डी सिल्वा (0 रन) और दसुन शनाका (0 रन) को आउट किया था। इस तरह सिराज ने सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट झटके थे। सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम महज 15.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।

इस मैच में मोहम्मद सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया था। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम को भारत के तेज गेंदबाजों ने आउट कर दिया था। वहीं, श्रीलंका से मिले सिर्फ 51 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने यह मैच 263 गेंद शेष रहते जीत लिया। बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की यह आज तक सबसे बड़ी जीत है। भारत ने यह मैच 263 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीता था। खास बात ये है कि यह फाइनल मैच 90 मिनट के अंदर ही खत्म हो गया था। भारतीय ओपनर ईशान किशन 18 गेंद में 23 रन और शुभमन गिल 19 गेंद में 27 रनों पर नाबाद लौटे थे। इस तरह भारत ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।

सिराज ने ग्राउंड्स मैन को दिया था प्राइज मनी

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इसके बाद उन्होंने मैन ऑफ द मैच में मिली प्राइज मनी ग्राउंड्स मैन को सौंप दिया। सिराज ने मैच के बाद बातचीत में कहा, “यह मेरे करियर का बेस्ट स्पेल था। मुझे जो कैश प्राइज मिला है मैं वह ग्राउंड्स मैन को दे रहा हूं। अगर वह नहीं होते तो इतना अच्छा टूर्नामेंट नहीं होता।”

READ MORE HERE: 

कमेंटेटरों को कितनी मिलती है सैलरी, खुद Aakash Chopra ने किया बड़ा खुलासा

CPL 2024 में इस 19 वर्षीय गेंदबाज़ नव चटका दिए है 10 विकेट, फाफ डु प्लेसीस की टीम को जिताया चौथा मुकाबला

Yashasvi Jaiswal या Shubman Gill ? दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किसे चुना अगला सुपरस्टार!

Sangram Singh EXCLUSIVE Interview: पहलवान ने किए कई बड़े खुलासे

Latest Stories