Asia Cup 2023 पर मंडराए संकट के बादल, Zaka Ashraf ने रुख से फंसा पेंच

Zaka Ashraf ने पद संभालने से पहले ही अकड़ दिखनी शुरू कर दी है। पीसीबी के अगले चीफ जका अशरफ ने एशिया कप 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल (hybrid model) को ठुकरा दिया है। जिससे एशिया कप 2023 का आयोजन एक बार फिर खटाई में पड़ गया है। 

image credit acc

Image Credit ICC

New Update

ऐसा लगता है जैसे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सितारे अभी भी गर्दिश में ही हैं, इसीलिए इसके आयोजन में ज्यादा समय नहीं होने के बावजूद भी इसको लेकर अनिश्चितता का माहौल बरकरार है। हालांकि पिछले हफ्ते इससे जुड़े सभी देशों में सहमति बनने के बाद इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया था। लेकिन एकाएक इसके आयोजक PCB में भूचाल आ गया और अंतरिम पीसीबी चीफ नजम सेठी (Najam Sethi) ने अपने पद से हटने का फैसला ले लिया। 

ये भी पढ़ेंः किसमें वीरू को दिखी Dhoni की झलक, जो उन्होंने दिया नए Mr. Cool का तमगा

अभी नए पीसीबी चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हुई है, लेकिन भावी चेयरमैन समझे जा रहे जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने पद संभालने से पहले ही अकड़ दिखनी शुरू कर दी है। पीसीबी के अगले चीफ जका अशरफ ने एशिया कप 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल (hybrid model) को ठुकरा दिया है। जिससे एशिया कप 2023 का आयोजन एक बार फिर खटाई में पड़ गया है। 

ये भी पढ़ेंः Bangladesh को हरा India ने जीता Asia Cup, फाइनल में दी 31 रनों से मात

जका अशरफ ने ठुकराया हाइब्रिड मॉडल 

Image Credit ICC

अभी तक पीसीबी चेयरमैन पद के लिए किसी की नियुक्ति का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जका अशरफ का अगला पीसीबी चीफ बनना तय माना जा रहा है। उन्होंने भी नियुक्ति से पहले ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जका ने नजम सेठी के एशिया कप 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि पूरे एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) में ही होगा, हम देखते है हमें कौन रोकता है।   

ये भी पढ़ेंः England के Bazball को लेकर मचा बवाल, पारी जल्द घोषित करने पर सवाल उठे

फिर उठे एशिया कप के भविष्य पर सवाल 

image credit pcb

जका अशरफ के इस अड़ियल रुख से एशिया कप 2023 का आयोजन एक बार फिर खतरे में नजर आ रहा है। इसकी वजह ये है कि भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश पाकिस्तान में खेलने से मना कर चुके हैं। अगर आने वाले दिनों में पीसीबी अपने इसी रुख पर अड़ा रहा, तो ऐसे में एक संभावना ये हो सकती है कि एशिया कप का आयोजन रद्द हो जाए।

ये भी पढ़ेंः Moeen Ali के बचाव में उतरे भज्जी, कहा 'इतनी बकवास होना समझ से परे'

इसके अलावा दूसरा विकल्प ये है कि इसे बिना पाकिस्तान के ही आयोजित किया जाए। इस रवैये के कारण पाकिस्तान के ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में खेलने पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। 

#PAKISTAN #Najam Sethi #PCB #Asia Cup 2023 #ODI World Cup #hybrid model #Zaka Ashraf
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe