एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। टीम इंडिया (Team India) ने पहले खेलते हुए आल आउट होने से पहले 266 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन बारिश के कारण पाकिस्तान (Pakistan) की पारी शुरू ही नहीं हो सकी और आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: UP T20 League में दिखा बड़ा अजूबा, दूसरे दिन दोनों रोमांचक मैच रहे टाई
भारत की खराब शुरुआत
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन पाक गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर उन्हें तेजी से रन नहीं बनाने दिए। अभी 5 ओवर भी पूरे नहीं हुए थे कि बारिश ने व्यवधान डाल दिया। जिससे लगभग आधा घंटे खेल रुका रहा।
ये भी पढ़ें: Major Dhyanchand ने देशप्रेम के कारण, ठुकरा दिया था हिटलर का प्रस्ताव
बारिश के बाद जब दुबारा खेल शुरू हुआ, तो रोहित जल्द ही शाहीन की गेंद पर 11 रन के स्कोर पर बोल्ड होकर पेवेलियन लौट गए। फिर नंबर 3 पर आए अनुभवी दिग्गज विराट कोहली भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और शाहीन अफरीदी की गेंद पर इनसाइड एज लगने के कारण 4 के स्कोर पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद बारिश ने मैच में दूसरी बार रुकावट डाल दी। जब बारिश रुकी तो श्रेयस अय्यर भी 14 रन पर हारिस राऊफ की गेंद पर खराब शॉट खेलकर चलते बने। इसके बाद हारिस राऊफ ने एक छोर संभाल कर खेल रहे ओपनर शुभमन गिल को भी 10 के स्कोर पर बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दे दिया। जिससे भारत का स्कोर 4 विकेट पर 66 रन हो गया।
ये भी पढ़ें: Asia Cup: श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया, 5 विकेट से जीते लंकन शेर
किशन और हार्दिक ने की शानदार साझेदारी
भारतीय पारी में 4 विकेट सस्ते में गिरने के कारण टीम संकट में नजर आ रही थी। लेकिन फिर इसके बाद क्रीज़ पर उतरे हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) का अच्छा साथ निभाया। दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को संकट से निकाला। दोनों ने मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
ये साझेदारी ईशान किशन के आउट होने से टूटी, जिन्हें हारिस राऊफ ने अपना तीसरा शिकार बनाया। ईशान ने आउट होने से पहले 82 रनों का योगदान दिया। जब टीम का स्कोर 239 रन था, तो हार्दिक छठे खिलाड़ी के रूप में 87 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने आउट किया।
जडेजा शाहीन का चौथा शिकार बने, उन्होंने 14 रन बनाए। फिर शार्दूल, कुलदीप और बुमराह को नसीम शाह ने अपना शिकार बनाकर भारतीय पारी का 266 रनों पर अंत कर दिया। भारतीय पारी 48.5 ओवरों में सिमट गई। भारत ने पाकिस्तान को 267 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन बारिश ने खलल डालकर मैच को बेनतीजा समाप्त करवा दिया।