इस साल होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को मिली हुई है, लेकिन अब इस बारे में जो खबर आ रही हैं, उनके मुताबिक अब इसका आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा। बल्कि इसका आयोजन अब किसी अन्य स्थान पर होगा, ये आयोजन स्थल श्रीलंका (Sri Lanka) होगा, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रहीं हैं। हालांकि अभी इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
भारत (India) पाकिस्तान के हालात खराब होने के कारण वहां खेलने से मना कर चुका है। भारत के इंकार करने के बाद से ही इस बात की संभावना लग रही थी, कि इसका आयोजन स्थल बदला जाएगा। हालांकि पाकिस्तान ने हाई ब्रिड मॉडल देकर मेजबानी बचाने का प्रयास किया था, लेकिन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Rinku Singh ने अपनी जीवन की सबसे बड़ी दौलत का किया खुलासा, ये उन्होंने अब तक कमाया है
श्रीलंका में होगा एशिया कप!
न्यूज एजेंसी पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट के मुताबिक "आठ मई को हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में एसीसी ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर ले जाने का फैसला ले लिया है। क्योंकि पीसीबी (PCB) के टूर्नामेंट को 'हाई ब्रिड मॉडल' पर कराने के प्रस्ताव को सदस्य देशों ने खारिज कर दिया है।"
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि "इसके बाद वैकल्पिक स्थानों में श्रीलंका और यूएई पर विचार किया गया। लेकिन सितंबर के महीने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अत्यधिक गर्मी होती है। इसलिए श्रीलंका छह देशों के टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए सबसे आगे निकल गया है। इसलिए आयोजन स्थल के रूप में इसी के फाइनल होने की संभावना है।"
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, आईपीएल 2023 से बाहर हुए Jofra Archer
अब क्या करेगा पाकिस्तान?
भारत (India) के वहां खेलने से इंकार करने के बाद पाकिस्तान बिदक गया था, उसने भारत को धमकियां देनी शुरू कर दीं। पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वो एशिया कप टूर्नामेंट से हट जाएगा। देखना होगा अब पाकिस्तान क्या करता है? वो अपने रुख पर कायम रहेगा, या फिर एशिया कप टूर्नामेंट में खेलेगा।
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS: फिर केकेआर की जीत में हीरो बने रिंकू... पंजाब को आखिरी गेंद पर दी मात
इसके अलावा पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 (WC 2023) में खेलने के लिए भी शर्त रखी थी। उस पर उसका अब क्या रवैया होगा। उसका कहना है कि अगर बीसीसीआई (BCCI) उसके यहां 2025 में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) में खेलने की लिखित में गारंटी देगा, तभी हम विश्व कप में खेलेंगे। अगर बीसीसीआई और आईसीसी ने उसकी बात नहीं मानी तो वो वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा।