आखिरकार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर चली आ रही खींचतान का अंत हो गया है और इस विवाद को सुलझा लिया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने Asia Cup 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर इस बारे में चल रही सभी अटकलों को विराम दे दिया है। इसके आयोजन स्थल को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और एक समय तो इसके रद्द होने तक की नौबत आ गई थी। इस बार का एशिया कप हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) में खेला जाएगा। इसमें 6 टीमें शामिल होंगी, जिनके बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः TNPL: R Ashwin ने अपने फैसले से चौंकाया, एक ही गेंद पर लिया दुबारा DRS
ACC ने शेड्यूल का किया ऐलान
ये भी पढ़ेंः आखिर कब खत्म होगा Team India का ICC Trophy का सूखा, फैंस की उम्मीदें अब टिकी WC 2023 पर
एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।"
आगे एसीसी (ACC) ने कहा "टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप 2023 के इस संस्करण में दो ग्रुप होंगे, जिसमें प्रत्येक ग्रुप की दो टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 स्टेज की टॉप दो टीमें फिर फाइनल में आमने सामने होंगी। हम क्रिकेट के इस उत्सव को बेहतरीन तरीके से देखने के लिए दुनिया भर के प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।"
ये भी पढ़ेंः Cricket में बना एक और रिकॉर्ड, TNPL के दौरान 1 ही गेंद पर बने 18 रन
किस ग्रुप में कौन-कौन सी टीम हैं
एशिया कप 2023 इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें भाग लेने जा रही हैं। टीम इंडिया (Team India), नेपाल और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं, तो वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में रहेंगी। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेगी।
ये भी पढ़ेंः WC 2023 से पहले कीवी टीम को लगा एक और झटका, Williamson के बाद Michael Bracewell भी बाहर
फिर सुपर 4 में राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीलंका में होगा। टीम इंडिया के सारे मैच श्रीलंका में ही होंगे, वो पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलेगी।