आज 30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में जंग का बिगुल बज रहा है। ये प्रतियोगिता आज से शुरू होकर 17 सितंबर तक खेला जाएगा। पहला मैच पाक और नेपाल के बीच होगा। साथ ही 18 सितंबर रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। टीम इंडिया (Team India) को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। उसका रिकॉर्ड भी सबसे अच्छा है।
इसके बाद श्रीलंका का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है, लेकिन पाकिस्तान का रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में हमेशा ही बहुत खराब है। आप इस टूर्नामेंट को कब और कहाँ देख सकते हैं। किस टीम की किससे कब भिड़ंत होगी। आइए सब कुछ जानते हैं।
ये भी पढ़ें: फिर होगी रिंकू और यश दयाल की टक्कर, पहली UP Cricket League कल से शुरू
हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका और पाकिस्तान में होंगे सभी मैच
Asia Cup returns to Pakistan after 15 years. Multan all set to host the first ever international between Pakistan and Nepal. #AsiaCup2023 pic.twitter.com/lCNAFocq2s
— Mazher Arshad (@MazherArshad) August 30, 2023
एशिया कप के मुकाबले इस बार हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में मुक़ाबले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे। वहीं श्रीलंका वाले सभी मैच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Virendra Sehwag ने बताया विश्व कप में, कोहली नहीं इनके होंगे ज्यादा रन
कब और कहाँ होगा प्रसारण?
भारत में आप टीवी पर एशिया कप को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनलों पर देख सकते हैं। साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये मुक़ाबले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी मुफ्त में स्ट्रीम किए जाएंगे। ये सभी मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे। भारत-पाकिस्तान मैच (India-Pakistan) का महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा।
ये है एशिया कप का फॉर्मेट
इस बार वनडे विश्व कप (ODI World Cup) होने के कारण एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। पिछली बार इसका आयोजन टी20 विश्व कप 2022 को ध्यान में रखते हुए टी20 फॉर्मेट में किया गया था। इस बार भाग ले रही कुल 6 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गायब है।
ग्रुप A में पाकिस्तान, भारत और नेपाल शामिल हैं। जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। टॉप 4 टीमें आगे जाएंगी।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
The poster boy of the Asia Cup: 👑King Virat Kohli,
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 𝕏 (@zimbu12) August 30, 2023
The face of world cricket.#AsiaCup2023 #AsiaCup pic.twitter.com/P4g0A79VMp
30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान, पाकिस्तान
31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी, श्रीलंका
2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैंडी, श्रीलंका
3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान
4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैंडी, श्रीलंका
5 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान
6 सितंबर - ए1 बनाम बी2 (सुपर-4), गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान
9 सितंबर - बी1 बनाम बी2 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका
10 सितंबर - ए1 बनाम ए2 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका
12 सितंबर - ए2 बनाम बी1 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका
14 सितंबर - ए1 बनाम बी1 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका
15 सितंबर - ए2 बनाम बी2, (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका
17 सितंबर - फाइनल - 1 बनाम 2 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका
18 सितंबर - फाइनल के लिए रिजर्व डे