Dhruv Jurel: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान इंडिया ए के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इस मैच में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसी वजह से भारतीय टीम इस मुकाबले में 200 रनों के आंकड़े को नहीं छू सकी।
इस मैच में केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे लेकिन यह सभी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हालाँकि, टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने बेहतरीन पारी खेली और इसी के दम पर भारत ने 150 रनों के आंकड़े को पार किया। जुरेल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले शानदार पारी खेलकर प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।
Dhruv Jurel ने खेली 80 रनों की पारी
दरअसल, इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में भारत की टीम बहुत ही बड़ी मुश्किल में फंस गई थी। हालाँकि, इस संकट के संकटमोचक बने जुरेल और शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को 100 रनों के अंदर ऑलऑउट होने से बचा लिया। जिस पिच पर सभी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, वहाँ पर जुरेल ने आसानी से चौके-छक्के लगाए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मैच में 186 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी इस इनिंग के दम पर इंडिया ए ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन बना लिए थे। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक 55 गेंदों पर 26 रन बनाए। तो वहीं भारत के 3 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर ऑउट हो गए।
READ MORE HERE:
Rishabh Pant को न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम, ICC की रैंकिंग हुआ बड़ा फायदा