AUS A vs IND A: ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का निकला दम, KL Rahul भी 4 रन बनाकर हुए आउट

AUS A vs IND A: इंडिया ए की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। यहाँ पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की सीरीज खेली जा रही है और इसके दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दम निकल गया। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
AUS A vs IND A

AUS A vs IND A

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

AUS A vs IND A: इंडिया ए की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबलों की 4 दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला में अब तक टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। पहले मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

अब दूसरे मैच में भी टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए की तरफ से खेलने का फैसला किया था। इसके बाद अब राहुल इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

AUS A vs IND A फ्लॉप हुआ इंडिया का टॉप ऑर्डर 

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे। इसके बाद ईश्वरन पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही शून्य पर ऑउट हो गए। अभिमन्यु जब ऑउट हुआ तो उस समय भारत का खाता भी नहीं खुला था।

तो वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए साई सुदर्शन भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और वे पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसी के साथ भारत ने पहले ही ओवर में 2विकेट गंवा दिए थे।  इसके बाद मैच के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल भी 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसी के साथ टीम इंडिया ने मात्र 9 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे।

भारत इन तीन बड़े झटकों से उबर भी नहीं पाया था तभी तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसी के साथ भारत ने स्कोरबोर्ड पर 11 रन ही बनाए थे लेकिन 4 विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने भारत के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

READ MORE HERE :

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें

Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?

Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां

Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?

Latest Stories