Praisdh Krishna: इंडिया ए की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की 4 दिवसीय मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की स्थिति सही नहीं है।
इस दौरे पर अब तक भारत के बल्लेबाज फेल रहे हैं लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे मैच में शानदार बॉलिंग की है। उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं सके और इसी वजह से वे टीम इंडिया के सामने बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
Prasidh Krishna ने झटके 4 विकेट
दरअसल, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। भारत की टीम इस मुकाबले में पहली पारी में मात्र 161 रन बना सकी थी और टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
हालाँकि, प्रसिद्ध ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने इस पारी में 4 विकेट झटके। कृष्णा की शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 223 रन बना सकी। प्रसिद्ध ने इस मैच में 16 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 50 रन खर्च किये और 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 6 मेडन ओवर भी डाले।
इसके अलावा पहले मैच में भी कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया था और 4 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से इस खिलाड़ी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
READ MORE HERE :
आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट
James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण
Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’