AUS A vs IND A: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। हालांकि, इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडिया ए की टीम को ऑस्ट्रेलिया भेजा है। यहां पर इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इसका पहला मुकाबला ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।
तो वहीं दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने भारतीय टीम की वापसी कराई है। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 180 रन जोड़ दिए हैं और भारत को इस मुकाबले में वापस लेकर आए हैं। टीम इंडिया इस मैच में पहली पारी में मात्र 107 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद भारत की यह शानदार वापसी रही है।
AUS A vs IND A: साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने भारत की कराई वापसी
पहली पारी में 107 रनों पर ऑल आउट होने के बाद भारत के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ए की टीम को 195 रनों पर समेट दिया। भारत के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 18.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने 30 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद सुदर्शन और पडिक्कल ने मोर्चा संभाला और दोनों दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद लौटे। सुदर्शन ने 185 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके की मदद से 96 रन बनाए और अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। उनके अलावा पडिक्कल ने भी 167 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले। ये दोनों ही खिलाड़ी तीसरे दिन की खेल की शुरुआत में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे और उम्मीद है कि दोनों ही बल्लेबाज शतकीय पारी खेलेंगे।
READ MORE HERE :
MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन