AUS vs ENG Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच नंबर-4 रिकॉर्ड तोड़ रहा। दरअसल लाहौरा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड के साथ हुआ था। ग्रुप-बी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रच दिया। इस टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टार्गेट चेज किया। कंगारुओं ने अपनी कट्टर प्रतिद्वंदी टीम इंग्लैंड को 5 विकेटों से पराजित कर दिया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से मैच का लेखा जोखा जानने वाले हैं।
AUS vs ENG Highlights: कुछ ऐसा रहा मुकाबले का लेखा जोखा
इंग्लैंड की पारी का हाल:
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने अपने दो विकेट महज 43 के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद ओपनर बेन डकेट और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की।
डकेट ने शानदार बैटिंग करते हुए 143 गेंदों पर 165 रन ठोके। उनकी पारी में 17 चौके व 3 छक्के शामिल थे। वहीं रूट ने भी 68 रनों का योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की बात करें तो बेन ड्वारश्यिस ने 3 विकेट चटकाए। इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रनों का स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल:
इंग्लैंड द्वारा मिले रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। इस टीम ने अपने 2 विकेट 27 के स्कोर पर गंवा दिए। ओपनर मैथ्यू शॉर्ट 63 व मार्नस लाबुशेन ने 47 रन बनाए। हालांकि असली जीत के हीरो रहे जॉश इंग्लिस और एलेक्स कैरी। इंग्लिस ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 86 बॉल पर 120 रन जड़ दिए।
वहीं कैरी ने भी 63 बॉल पर 69 व आखिरी में ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 15 गेंदों में 32 रन ठोक अपनी टीम को एक लाजवाब जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया।
Read More Here: