David Warner ने बदला अपना फैसला, संन्यास के बाद अब इस टीम के खिलाफ करेंगे वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस सीरीज के से पहले David Warner ने संन्यास का अपना फैसला वापस ले लिया है और वे टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
David Warner Test

David Warner

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने संन्यास के ऐलान के समय यह भी बताया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी तो वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालाँकि, अब इससे पहले ही वे वापसी कर सकते हैं और इसके लिए वॉर्नर ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बता दें कि वॉर्नर पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आये हैं। यही नहीं आईपीएल में भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उनका स्ट्राइक रेट बेहद कम रहा था। इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी बैठना पड़ा था। ऐसे में अब वे एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

David Warner इस टीम के खिलाफ कर सकते हैं वापसी 

दरअसल, अब ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि वॉर्नर अपनी वापसी को लेकर तैयारी पूरी कर चुके हैं और उन्होंने मन बना लिया है कि वे वापसी करेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज अब टीम इंडिया के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट के जरिए वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वॉर्नर भारत के खिलाफ इसी साल होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

कोड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता जाहिर कर दी है। वे इसके लिए शेफील्ड शील्ड में खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में अब वापसी के लिए वे पूरी तरह से सोच चुके हैं टीम इंडिया के खिलाफ इस महत्तवपूर्ण सीरीज में खेलते हुए नजर आयेंगे। हालाँकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि वॉर्नर भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं।

नवंबर में खेली जानी है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जानी है और पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। इस बार इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाने हैं और दोनों टीमों के लिए यह श्रृंखला बहुत ही अहम होने वाली है। बता दें कि वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिला है और इस दौरान स्टीव स्मिथ भी ओपनिंग करते हुए नजर आये। हालाँकि, कंगारुओं का फैसला काम नहीं आया और ऐसे में वॉर्नर भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें कैसा है WTC की अंकतालिका का हाल

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद नाराज हुए भारतीय फैंस, देखें कुछ खास प्रतिक्रियाएं

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत को 36 सालों बाद भारत में टेस्ट मैच में दी शिकस्त, देखें हाईलाइट्स

IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!

Latest Stories