Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जानी है। इस श्रृंखला में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। ऐसे में श्रृंखला की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कमिंस ने इस बारे में बात की है कि आखिर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं।
दरअसल, हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में भारत की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। तो वहीं ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए कमिंस ने अब बड़ा बयान दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पंत टीम इंडिया के लिए सबसे महत्तवपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
Rishabh Pant को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
पंत से ऑस्ट्रेलिया की टीम भी डरती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि पंत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने गाबा में 89 रनों की एक यादगार पारी खेली थी, जिसकी वजह से भारत ने सीरीज को भी अपने नाम किया था। ऐसे में अब कमिंस ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कमिंस ने कहा कि "ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खेल को तेजी से आगे बढ़ाते हैं। पंत जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया आए थे, तो उन्होंने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। हम जानते हैं कि जब पंत पिच पर टिक जाते हैं, तो वे बहुत ही खतरनाक हो जाते हैं और इसी वजह से हम उनके खिलाफ कुछ योजना बनाएंगे।"
22 नवंबर को खेला जाना है पहला मुकाबला
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया के लिहाज से यह श्रृंखला बहुत ही अहम होने वाली है। भारत इस सीरीज को अपने नाम कर WTC के फाइनल में पहुँच सकता है। बता दें कि इसका पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है।
READ MORE HERE:
Rishabh Pant को न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम, ICC की रैंकिंग हुआ बड़ा फायदा