AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच नवंबर में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला की शुरुआत 14 नवंबर से होगी और अंतिम मुकाबले 18 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। ऐसे में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, उन्होंने टीम के कप्तान के नाम का अभी तक ऐलान नहीं किया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए इस टी20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी आराम करते हुए नजर आएंगे। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए कप्तान की घोषणा नहीं की है। टी20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करते हुए नजर आते हैं और भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने नहीं किया है अब तक कप्तान के नाम की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टेस्ट में कप्तानी पैट कमिंस करते हुए दिखाई देते हैं। तो वहीं टी20 फॉर्मेट में मार्श को टीम की अगुवाई करते हुए देखा जाता है। ऐसे में अब भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की वजह से कोई भी सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं है। वरिष्ठ खिलाड़ियों के स्थान पर युवा प्लेयर्स को टीम में स्थान दिया गया है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैंपा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।
ऐसे में अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैक्सवेल या फिर मार्कस में से कोई एक टीम की कप्तानी कर सकता है। तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश भी कप्तानी के दावेदार हैं और वे भी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।
Introducing our Men’s T20I squad to take on @TheRealPCB next month 🇦🇺 🇵🇰 pic.twitter.com/5TdEF3EqMd
— Cricket Australia (@CricketAus) October 28, 2024
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
सेन एबॉट, सैवियर ब्रेटलेट, कूपर कॉनली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, एरोन हार्डी, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैंपा।
READ MORE HERE :
IPL 2025 CSK RETENTION LIST: एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को चेन्नई ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट