कोहली से छक्के खाने के बाद Haris Rauf ने की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर तहलका मचाया

AUS vs PAK Haris Rauf 5 wicket haul in 2nd ODI vs Australia: स्टार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने शुक्रवार (08 नवंबर 2024) को एडिलेड ओवल, एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान शानदार गेंदबाजी की। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
AUS vs PAK Haris Rauf 5 wicket haul in 2nd ODI vs Australia

AUS vs PAK Haris Rauf 5 wicket haul in 2nd ODI vs Australia

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

AUS vs PAK Haris Rauf 5 wicket haul in 2nd ODI vs Australia: स्टार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने शुक्रवार (08 नवंबर 2024) को एडिलेड ओवल, एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान शानदार गेंदबाजी की। राउफ ने पहले मैच की अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 08 ओवर में (29 रन देकर 5 विकेट लिए) के आंकड़े दर्ज करते हुए अपना दूसरा 05 विकेट हॉल पूरा किया। उनके इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार विकेट चटकाते हुए दबाव में रखा और उन्हें 35 ओवर में 163 रन पर समेट दिया। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ विराट कोहली से रोमांचक आखरी के ओवरों में छक्के खाने के बाद हारिस राउफ (Haris Rauf) की यह बतौर गेंदबाज बेहतरीन वापसी थी।

AUS vs PAK Haris Rauf 5 wicket haul in 2nd ODI vs Australia

आपको बताते चलें कि स्टार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) पारी के 12वें ओवर में आक्रमण पर आए और पहले ओवर में 09 रन देकर अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए। हालांकि, उन्होंने अगले ही ओवर में जोश इंगलिस को आउट करके शानदार वापसी की, जो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को पुल करने की कोशिश में लेग साइड में कैच आउट हो गए। राउफ ने अपने अगले ही ओवर में दूसरा विकेट हासिल किया, जब उन्होंने मार्नस लाबुशेन की गेंद पर बाहरी किनारा लिया, जिसे स्टंप के पीछे कप्तान रिजवान ने लपका।

04 ओवर की धमाकेदार पारी के बाद हारिस राउफ (Haris Rauf) 26वें ओवर में वापस लौटे और तुरंत ही आरोन हार्डी की गेंद पर किनारा लेकर हिट हुए, जिसे एक बार फिर रिजवान ने स्टंप के पीछे से लपक लिया। राउफ ने अपनी पूंछ ऊपर उठाई और लगातार विकेटों के बीच बने रहे और ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा विकेट लिया, जिन्होंने तेज गेंदबाज को पुल करने की कोशिश करते हुए गेंद को अपने स्टंप पर वापस फेंका। पैट कमिंस उनका पांचवां विकेट था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज बाउंसर को पुल करने की कोशिश कर रहे थे और गेंद का किनारा सीधा रिजवान के दस्तानों में चला गया।

गौरतलब है कि इस प्रदर्शन के नतीजतन तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) ने अपना दूसरा पांच विकेट हॉल दर्ज किया और मेजबान टीम को 146/9 पर झकझोर दिया। उन्हें अपने गेंदबाजी साथी शाहीन अफरीदी (3/26) का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (19) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (13) को आउट करके टीम के लिए शुरुआती झटके दिए। नसीम शाह (1/57) और मोहम्मद हसनैन (1/27) ने एक-एक विकेट लिया, जिसमें से बाद वाले ने स्टीव स्मिथ (35) का बेशकीमती विकेट लिया।

 

 

READ MORE HERE :

आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट

WPL 2025 Retention Full List All Teams: महिला प्रीमियर लीग के लिए सभी टीमों की रिटेंशन की देखें पूरी लिस्ट

James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण

Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’

#Haris Rauf #haris rauf fight #Pakistan vs Australia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe