पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है और इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच 3 मुकाबलों की वनडे और 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस दौरे का पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया और इस रोमांचक मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से मात देकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
AUS vs PAK: पहले मुकाबलें का कैसा रहा हाल?
इस मुकाबलें के बारे में बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस फैसले को सही साबित करते हुए तगड़ी शरूआत की थी जहाँ उन्होंने पाकिस्तान को शुरूआती झटके दिए थे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम शरूआत से ही लगातार अंतराल पर विकेट गवाते हुए चली गई थी जहाँ उन्होंने सैम अयूब के रूप में मात्र 3 रन पर पहला विकेट गवाया वहीं अब्दुल्लाह शफीक 24 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। ऑस्ट्रेलिया नेथोड़े-थोड़े समय पर विकेट चटका कर पाकिस्तान के ऊपर दबाब बना कर ही रखा था।
पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने 44 रनों की धीमी लेकिन वहुमुल्य पारी खेली वहीं वापसी कर रहे बाबर आज़म ने भी इस मुकाबलें में 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए वहीं पैट कमिंस और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे।
AUS vs PAK: क्या रही रन चेज़ की कहानी?
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने मैथ्यू शोर्ट के रूप में मात्र 19 रन पर पहला विकेट गवाया और 28 रनों पर उन्होंने अपना दूसरा विकेट गवा दिया था। हालाँकि इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई थी। इनकी साझेदारी टूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई थी और उन्होंने बहुत जल्द एक एक कर विकेट गवा दिए।
इस रन चेज़ में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 44 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए थे वहीं जोश इंग्लिश ने 49 रनों की पारी खेली थी। अंत में निचले क्रम के बल्लेबाजों की सूझ-बूझ भरी बल्लेबाज़ी के कारण ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबलें को जीत पाई। पैट कमिंस अंत तक खेलते रहे और 32 रनों की नाबाद पारी खेल कर इस मुकाबलें को ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया था।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा
IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट