Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मेहमान टीम 203 रनों के स्कोर पर ऑलऑउट हो गई। इस मुकाबले में कंगारू टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने खतरनाक गेंदबाजी की।
स्टार्क के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आये। उन्होंने अपनी बॉलिंग के दौरान 3 मेडन ओवर भी डाले। बता दें कि पिछले कुछ समय से स्टार्क अच्छी ले में दिखाई नहीं दे रहे थे लेकिन अब इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
Mitchell Starc ने की खतरनाक गेंदबाजी
दरअसल, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद स्टार्क ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी शुरुआत की।
स्टार्क ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान स्टार्क ने 3 मेडन ओवर भी डाले। उन्होंने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक को जल्द ही ऑउट कर विपक्षी टीम को बड़ा झटका दिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और वे 203 रन ही बना सके। पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 44 रनों की पारी खेली। उनके अलावा नसीम शाह ने भी 40 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। स्टार्क के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किया।
READ MORE HERE :
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में भी फ्लॉप हुए Rohit Sharma, आलोचनाओं से घिरे भारतीय कप्तान
Virat Kohli मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में भी हुए फ्लॉप, पूरी सीरीज में बनाए केवल 93 रन
IND vs NZ 3rd Test: पहली पारी में शानदार प्रदर्शन के बाद Shubman Gill दूसरी पारी में हुए फ्लॉप!