Mohammad Rizwan: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों के टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले दोनों मैचों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। ऐसे में तीसरे मैच से पहले पाकिस्तान ने अपने कप्तान मोहम्मद रिजवान को ड्रॉप कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले रिजवान को इस दौरे से पहले ही पाकिस्तान की वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके बाद उनकी अगुवाई में टीम ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और अब उन्हें टी-20 श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम ने एक बड़ा कदम उठाया है।
तीसरे मैच से पहले Mohammad Rizwan को दिया गया आराम
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी-20 मैच होबार्ट में खेला जाना है। ऐसे में श्रृंखला में हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी टीम में बदलाव किया है। तीसरे टी-20 मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और तीसरे मुकाबले से पहले कप्तान मोहम्मद रिजवान को आराम दिया गया है।
इस मैच में मेन इन ग्रीन की कप्तानी उपकप्तान आघा सलमान के हाथों में सौंपी गई है। इस मैच में वे टीम की पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। रिजवान की जगह टीम में हसीबुल्लाह खान को जगह दी गई है। तो वहीं पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी प्लेइंग इलेवेन से बाहर कर दिया गया है। शाह के स्थान पर जहांदाद खान को अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया है।
तीसरे टी-20 मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवेन
साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, आघा सलमान (कप्तान), इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रउफ, सुफियान मुकीम।
READ MORE HERE :
पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill
Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई